Report Times
latestOtherगुजरातटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मसोशल-वायरल

10 हजार किमी यात्रा और 300 धार्मिक स्थलों का संगम, गुजरात में ‘तपोभूमि’ पुस्तक का विमोचन

गुजरात। रिपोर्ट टाइम्स।

संतों के उत्साह से सुशोभित, धर्म और संस्कृति को निरंतर प्रवाहित करने वाली गुजरात की भूमि जो हजारों सालों की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत संजोए है. इस अनवरत यात्रा में बीते शुक्रवार को एक नया अध्याय जुड़ा जब गुजरात की इस विरासत और लगभग 300 धार्मिक स्थलों का वर्णन करने वाली पुस्तक “तपोभूमि” का विमोचन हुआ.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और गुजरात सरकार के आध्यात्मिक विरासत को पोषित करने की प्रतिबद्धता को साकार करते हुए गुजरात फर्स्ट के चैनल हेड डॉ. विवेक कुमार भट्ट की 12 सालों की गांव-गांव तक की गई 10 हजार किलोमीटर की यात्रा और अथक प्रयासों की गवाह ‘पत्थर बोलता है-तपोभूमि ग्रंथ’ का विमोचन मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा अनेक संतों, गणमान्य व्यक्तियों, साहित्यकारों एवं अतिथियों की उपस्थिति में किया गया.

तपोभूमि ग्रंथ प्रदेश के मंदिरों के पत्थरों की गाथा, वहां के गौरवशाली इतिहास, लोककथाओं का एक संगम है. वहीं इस ऐतिहासिक पुस्तक के जरिए विवेक भट्ट ने सालों से अपनी पहचान खो चुके मंदिरों की पहचान को बहाल करने का एक प्रयास किया है. इसलिए अहमदाबाद में हुआ इस किताब का विमोचन कार्यक्रम एक छोटे कुंभ की आभा बिखेर गया.

Related posts

रिवाज बदलने निकले अशोक गहलोत, महंगाई राहत कैंप में झोंकी जान, क्या सचिन पायलट हो गए शांत?

Report Times

चिड़ावा : उपखण्ड प्रशासन ने निकाली कॉरोना जागरूकता रैली

Report Times

दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारकर की मारपीट पुलिस के पहरे में कराई शादी.

Report Times

Leave a Comment