Report Times
latestOtherpoliticsटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

इंदिराजी को वो दादी मानने को ही तैयार नहीं क्या बोले मदन दिलावर?

जोधपुर। रिपोर्ट टाइम्स।

राजस्थान विधानसभा में इंदिरा गांधी को आपकी दादी कहने पर बवाल मचा हुआ है। तीन दिन से विपक्ष कांग्रेस के सांसद सदन में धरना दे रहे हैं, कल विधानसभा के घेराव की चेतावनी दी गई है। इस बीच इस विवाद पर अब राजस्थान की भाजपा सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बयान आया है। उनका कहना है कि इंदिरा जी महापुरुष थीं और उनका सम्मान होना चाहिए।

वो इंदिराजी को दादी मानने को ही तैयार नहीं

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि वह (कांग्रेस) इंदिरा जी को सम्मान देना ही नहीं चाहते। माननीय मंत्री जी ने कहा कि वो दादीजी थी आपकी, इतना ही तो कहा है। वो उनको दादी मानने को तैयार ही नहीं है, हमारे यहां राजमाता विजयाराजे सिंधिया थीं। अगर कोई हमें कहे कि वह सबकी दादी थीं तो हम सम्मान से कहेंगे कि हां दादी थी, राजमाता थीं, हमारी भी मां थीं।

इंदिरा जी महापुरुष, हम आदर करते हैं

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गहलोत सरकार की योजनाओं के नाम बदलने के कांग्रेस के आरोपों पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आपत्ति इस बात की है कि इंदिरा रसोई का नाम अन्नपूर्णा कर दिया। वो इंदिरा जी को अन्नपूर्णा से भी बड़ा मानते हैं, मगर हम ऐसा नहीं मानते। इंदिराजी महापुरुष थीं, यह सत्य है उनका सम्मान करना चाहिए हम सब उनका आदर करते हैं। मगर अन्नपूर्णा इंदिरा जी से ज्यादा अहमियत रखती हैं।

मंत्री मदन दिलावर ने जोधपुर में की PC

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज रविवार को जोधपुर का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने बजट घोषणाओं को लेकर प्रेस वार्ता भी की। इसी दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इंदिरा गांधी को आपकी दादी कहकर संबोधित करने पर सदन में चल रहे विपक्ष के गतिरोध पर जवाब दिया। मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को इस बात पर नाराज नहीं होना चाहिए, मंत्री ने इंदिरा गांधी को दादी ही तो कहा है।

Related posts

कनाडा में भारतीयों के लिए शुरू हो हेल्पलाइन, सुनील जाखड़ ने विदेश मंत्री को लिखा खत

Report Times

चिड़ावा : आरएसएस ने मुक्तिधाम में किया श्रमदान

Report Times

धौलपुर : महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने की रेप पीड़िता से मुलाकात, निष्पक्ष जांच का दिया भरोसा

Report Times

Leave a Comment