Report Times
latestOtherpoliticsअजमेरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

‘हिंदू संगठनों से जुड़ने पर टारगेट किया’ बिजयनगर ब्लैकमेल केस पर क्या बोले राज्यपाल?

झुंझुनूं। रिपोर्ट टाइम्स।

अजमेर के बिजयनगर में स्कूल की छात्राओं को दोस्ती के जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रेप करने का मामला लगातार गरमा रहा है। आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की जा रही है। इस घटना के विरोध में आज ब्यावर, अजमेर और भीलवाड़ा बंद हैं। तो इस बीच राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का भी बिजयनगर की घटना पर बयान आया है।

‘हिंदू संगठनों से जुड़ने पर टारगेट किया’

अजमेर के बिजयनगर में स्कूली छात्राओं को ब्लैकमेल करने की घटना पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का बयान आया है। राज्यपाल हरिभाऊ का कहना है कि हिंदूवादी संगठन से जुड़ने के कारण लड़कियों को टारगेट किया गया। क्या हिंदूवादी संगठन से जुड़ना गुनाह है? अब ऐसा नहीं चलेगा। अगर कोई हमें टारगेट करेगा तो हम भी उसे जवाब देंगे। राज्यपाल ने झुंझुनूं के डूंडलोद गर्ल्स स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।

‘डरो नहीं, ईंट का जवाब पत्थर से दो’

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने गर्ल्स स्कूल में छात्राओं को विपरीत परिस्थितियों में हिम्मत से काम लेने की सीख दी। राज्यपाल ने कहा कि अगर कोई टेढ़ी नजर से देखे तो नजर मिलाकर उसे जवाब दो। लड़कियों को डरने की जरुरत नहीं है, ईंट का जवाब पत्थर से दो। राज्यपाल ने कहा कि लडकियों को किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है, लड़कियों को साहस के साथ जवाब देना चाहिए। इससे पहले राज्यपाल ने अलवर में भी छात्राओं को गलत व्यवहार होने पर मजबूती के साथ जवाब देने की सीख दी थी।

क्या है बिजयनगर ब्लैकमेलिंग केस?

अजमेर के बिजयनगर में स्कूली छात्राओं को ब्लैकमेल करने का मामला 15 फरवरी को सामने आया था। जब एक नाबालिग लड़की के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी थी। इसके बाद चार और लड़कियों के परिजन सामने आए। परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे, इसके साथ ही धर्मांतरण का दवाब डाल रहे थे। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की है और मामले की जांच की जा रही है।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने भाया पर दर्ज 29 FIR रद्द करने की मांग को नकारा, राजस्थान सरकार को भी दिया नोटिस

Report Times

भारत-पाकिस्तान मैच 10 सितंबर को नहीं हो पाएगा? वजह परेशान करने वाली है!

Report Times

भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, पुलिस सेवा में OBC को मिलने वाली 5 साल की छूट खत्म

Report Times

Leave a Comment