Report Times
EntertainmentlatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमनोरंजनसोशल-वायरल

13 दिन पहले ही गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कंफर्म कर दिया था तलाक

रिपोर्ट टाइम्स।

बीते कुछ दिनों से गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा को लेकर खबरें आ रही हैं कि इस जोड़ी का तलाक हो गया है. इन खबरों के सामने आने के बाद हर छोटी-छोटी बातों को अब इनके रिश्ते से जोड़कर देखा जा रहा है. इसी बीच अब सुनीता आहूजा का एक बयान काफी चर्चा में छाया हुआ है. उनसे बीते दिनों जब गोविंदा को लेकर सवाल किया गया था तब उनका जवाब था कि सर अपने वेलेंटाइन के साथ हैं. अब सुनीता के उस बयान के काफी चर्चे हो रहे हैं.

सुनीता आहूजा काफी खुशमिजाज महिला हैं. उन्हें जब भी गोविंदा के साथ किसी शो में देखा गया है, तो वो बेबाक और बेझिझक होकर जवाब देती हुई नजर आती हैं. पिछले 37 साल से गोविंदा और सुनीता अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश नजर आ रहे हैं. दोनों को शादी से दो बच्चे यशवर्धन आहूजा और टीना आहूजा भी हैं. सुनीता कई दफा खुलकर बता चुकी हैं कि उन्होंने कैसे गोविंदा को शादी के लिए मनाया और वो उन्हें पहली ही नजर में कैसे पसंद आ गए थे.

सुनीता ने दे दिया था 13 दिन पहले हिंट

लेकिन वेलेंटाइन के मौके पर सुनीता का दिया गया बयान अब लोग अलग तरीके से ले रहे हैं. वेलेंटाइन डे पर, सुनीता को उनके बेटे यशवर्धन आहूजा के साथ मुंबई में देखा गया था. इस दौरान सुनीता रेड कलर की ड्रेस पहने हुए नजर आई थीं. उसी दौरान जब उनसे पूछा गया कि गोविंदा कहां हैं, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा “सर अपने वैलेंटाइन के साथ हैं.” हालांकि उन्होंने जैसे ही ये बयान दिया, तुरंत उन्होंने साफ-साफ कहा कि गड़बड़ मत समझना. सर अपने काम को बहुत प्यार करते हैं, तो उनका काम उनका वैलेंटाइन है. मुझे मज़ाक करने की आदत है.”

 

मराठी एक्ट्रेस संग जुड़ा गोविंदा का नाम

अब जब गोविंदा और सुनीता के अलग होने की खबर सामने आई तो लोग वीडियो में दिए गए बयान को सच मान रहे हैं. अफवाहें हैं कि एक्टर किसी 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के करीब आ रहे हैं. हालांकि अभी तक किसी एक्ट्रेस का नाम सामने नहीं आया है. वहीं इन खबरों को सही साबित करने के लिए कोई सबूत भी नहीं मिला है. तलाक की खबरों पर गोविंदा और सुनीता ने चुप्पी साधी हुई है.

Related posts

पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का आगाज शुक्रवार से हो गया है।

Report Times

रात में मेहमान बनकर घर में घुसा तेंदुआ, बेडरूम पर ही कर लिया कब्जा- Video

Report Times

फाइजर कोविड शॉट्स बच्चो को ओमीक्रॉन में भी कोरोना से बचाव , 68 प्रतिशत तक कम कर दिया

Report Times

Leave a Comment