REPORT TIMES
चिड़ावा। सरपंच संघ, चिड़ावा की बैठक सोमवार को पंचायत समिति सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष विनोद डांगी ने की। बैठक में ठेकेदार दिनेश पूनियां को नियम विरूद्ध जाकर ग्राम पंचायतों में कार्य देने का मुद्दा जोर शोर से उठा । ठेकेदार ने खुडाना सरपंच महावीर सिंह से दुव्र्यवहार भी किया। सरपंच ने ठेकेदार को दो नोटिस भी दे दिए, जिसके बावजूद पंचायत समिति द्वारा ब्लेक लिस्ट नहीं किया गया। उन्होंने पंचायत समिति के एएओ महेश पर भी नियम विरूद्ध जाकर दिनेश पूनियां की फर्म को टेंडर दिलवाने के आरोप लगाए। जिसकी शिकायत करने पर एएओ द्वारा सरपंचों को धमकाया जा रहा है। सरपंच संघ ने एएओ महेश को हटाने की मांग की। वहीं सरपंचों ने एएओ के अलावा प्रधान इंद्रा डूडी पर भी ठेकेदार को शह देने के आरोप लगाए।

उन्होंने बताया कि सरपंचों ने पंचायत समिति द्वारा मिलने वाले बजट की कार्यकारी एजेंसी पंचायतों को बनाने की मांग की थी। मगर पंचायतों को एजेंसी नहीं बनाया गया। उन्होंने चेताया कि ग्राम पंचायतों को कार्यकारी एजेंसी नहीं बनाया जाता है तो प्रधान डूडी और विकास कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा। बैठक में सरपंच अनिल कटेवा बख्तावरपुरा, गीता देवी भुकाना, उम्मेद सिंह बराला सारी, दीपेश मीणा किशोरपुरा, हिरेंद्र धनखड़ किठाना, जंगशेर अली गिडानिया, शीशराम धत्तरवाला, घीसाराम चांवरिया सुलताना, चरणसिंह धीवां चनाना, अजीत भांबू अलीपुर, संजय सैनी लांबा गोठड़ा, अमरसिंह नूनियां गोठड़ा, महावीर सिंह खुडाना, आशीष झाझडिय़ा, महेंद्रसिंह श्योपुरा आदि मौजूद थे। उधर, सरपंच संघ ने उक्त मांगों को लेकर मंगलवार को प्रधान डूडी को ज्ञापन देने का निर्णय भी लिया।
Advertisement