Report Times
EntertainmentlatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमनोरंजनसोशल-वायरल

महेश बाबू के राजामौली की 1000 करोड़ी फिल्म से 2 लुक LEAK, संभल जाएं प्रियंका चोपड़ा

रिपोर्ट टाइम्स।

एस.एस राजामौली इस वक्त एक बड़ी फिल्म पर काम कर रहे हैं. फिलहाल फिल्म का नाम नहीं पता लगा है. पर टेटेंटिव टाइटल है- SSMB29. पिक्चर में महेश बाबू बतौर लीड काम कर रहे हैं. वहीं उनके अपोजिट प्रियंका चोपड़ा को लिया गया है, जो विलेन बनने वाली हैं. खैर, इस फिल्म का बजट 1000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. वहीं फिल्म का काम काफी पहले ही शुरू हो चुका है. यूं तो मेकर्स ने अभी भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है, लेकिन शूट तो चल रहा है. इसी बीच महेश बाबू का एक वीडियो लीक हो गया, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.

X पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महेश बाबू जिम में नजर आ रहे हैं. वो हर रोज की तरह वर्कआउट कर रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे, इससे कैसे लुक पता लगा है. दरअसल जिम से ही किसी ने उनका लुक लीक किया है. महेश बाबू का कर्ली हेयरस्टाइल ही उनका नया लुक है. लेकिन फैन्स का दिमाग यहीं तक नहीं रुका है. उन्होंने वीडियो में कुछ और भी ढूंढ लिया.

1000 करोड़ी फिल्म में ऐसा होगा लुक?

ऐसी लंबी वक्त से खबरें आ रही हैं कि महेश बाबू जल्द ही अपना लुक बदलने वाले हैं. शुरुआत से यह बात कही जा रही है इस जंगल एडवेंचर फिल्म में वो लंबे बाल रखेंगे. कई बार तस्वीरें भी सामने आईं, पर लुक अब दिखा है. X पर लोग एक वीडियो को शेयर कर लिख रहे हैं कि SSMB29 में महेश बाबू का कर्ली हेयरस्टाइल होगा. उसी लुक में जिम में वर्कआउट भी कर रहे हैं. लेकिन असली दिमाग तब घूम गया, जब वो कैमरे की तरफ मुड़ गए. इस दौरान उनके सिर पर थोड़े से बाल गायब दिखे. यानी इस गंजेपन को देखकर लोग बोल रहे हैं कि उन्होंने विग लगाया हुआ है.

 

कुछ का मानना है कि महेश बाबू विग लगाकर जिम कर रहे हैं. यह शायद ही फिल्म के लिए उनका लुक होगा. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि 1000 करोड़ी पिक्चर के लिए वो बाल्ड लुक में दिखने वाले हैं. हालांकि, लुक दोनों में जैसा भी होगा, इसने फैन्स को खुश तो कर दिया है. चाहे बाल्ड हो या फिर कर्ली बाल, राजामौली की इस पिक्चर में महेश बाबू एकदम हटकर लगने वाले हैं. अब तो प्रियंका चोपड़ा को बचकर रहना होगा, जो विलेन बनकर उनसे भिड़ने वाली हैं. इस लुक को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया- अरे 2000 करोड़ तो पक्के हैं.

Related posts

EPFO से कब कितना निकाल सकते हैं अपने PF का पैसा, क्या हैं नियम

Report Times

लाडो रेखा कुमावत पुत्री दलीप कुमार की घोड़ी पर बैठाकर धूमधाम से निकाली बिंदोरी

Report Times

रूफ प्लाजा, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स… लाउंज, जयपुर के गांधी नगर स्टेशन का होगा कायाकल्प; रेल मंत्री ने लिया जायजा

Report Times

Leave a Comment