REPORT TIMES
चिड़ावा। हरियाणा के एक शातिर अपराधी को चिड़ावा पुलिस ने दबोचा है। बदमाश जीप में सवार होकर घुम रहा था। थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि मुखबिर से इतला मिली कि हरियाणा का शातिर अपराधी अजय भांडवा (बाढड़ा) चिड़ावा के शराब ठेकेदारों के पास आया हुआ है। जिस पर पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ पिलानी चौराहे पर नाकाबंदी की। इस बीच पिलानी की तरफ से शीशों पर काली फिल्म और आगे-पीछे भारी गाटर लगी जीप आती दिखी। पुलिस ने गाड़ी को रोककर चालक से पूछताछ की। जिसमें चालक ने खुद को भांडावा (बाढड़ा), हरियाणा निवासी अजय बताया। पुलिस ने आरोपी से चिड़ावा आने की वजह पूछी तो वह इधर उधर की बातें करने लगा। शक होने पर गहनता से पूछताछ करने पर अपराधी अजय ने क्षेत्र के शराब ठेके पर काम कर रहे लड़के को ठिकाने लगाने के लिए आने की बात कबूली।

उसने बताया कि जिस युवक से रंजिश चल रही है, उसे गाड़ी से टक्कर मार कर खत्म करना चाहता है। जिस पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेने के प्रयास किए तो वह सड़क पर लगाए बेरिकेट्स को टक्कर मारने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने युवक को काबू कर गिरफ्तार कर लिया। युवक अजय का हरियाणा से आपराधिक रिकॉर्ड मंगवाया गया। जिसमें सामने आया कि वह हरियाणा का शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ बाढडा, दादरी, लुहारू में छह मुकदमे दर्ज है। अजय हरियाणा और राजस्थान में शराब कारोबार भी करता है। युवक ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर शराब सप्लाई की रंजिश के चलते दो माह पहले बाढड़ा में मनोज मेघवाल के साथ मारपीट भी की थी। हरियाणा पुलिस इस मामले में अजय की तलाश कर रही थी। पुलिस टीम में थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव, एएसआई विजय कुमार, डीएसटी थाने से हैड कांस्टेबल शशिकांत शर्मा, कांस्टेबल महेंद्र कुमार, सुरेंद्र, प्रदीप, हरिश और चालक विकास आदि शामिल थे।
Advertisement