Report Times
latestOtherकार्रवाईटॉप न्यूज़ताजा खबरेंभारत - पाकिस्तानयुद्धराजस्थानसेनास्पेशल

बाड़मेर एयरबेस से 5 क‍िलोमीटर पहले 4 धमाके, पहुंचे सेना के अधिकारी

REPORT TIMES: भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बावजूद रविवार सुबह करीब 4:30 बजे से 5:30 बजे के बीच बाड़मेर के भुरटिया गांव में चार धमाके हुए. यह गांव बाड़मेर के उतरलाई एयरबेस से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण बाहर निकले तो देखा कि जमीन में गड्ढा हो गया था. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और सिविल डिफेंस को सूचना दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध वस्तु को कब्जे में ले लिया.

सीजफायर के बाद बाड़मेर में धमाका 

भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम को ही सीजफायर पर सहमति बनी थी, लेकिन कुछ ही घंटों बाद सरहदी जिला बाड़मेर में पाकिस्तानी हमले का अलर्ट जारी कर दिया गया. इसके बाद जिला प्रशासन ने ब्लैकआउट घोषित कर लोगों से घरों में रहने की अपील की. रातभर बाड़मेर जिले में कई जगहों पर धमाकों की आवाजें सुनी गईं.

बाड़मेर में 4-5 धमाके सुनाई द‍िए 

रविवार सुबह 4:30 से 5:30 बजे के बीच भुरटिया गांव में आसमान में एक के बाद एक चार-पांच धमाके सुनाई दिए. एक संदिग्ध वस्तु आसमान से तेजी से गिरती हुई दिखाई दी, जो गांव के एक घर के पास सड़क पर आकर गिरी और सड़क में गड्ढा हो गया.

आसमान से नीचे ग‍िरते द‍िखाई द‍िया 

स्थानीय निवासी ने बताया कि करीब 4:30 बजे चार धमाकों की आवाज सुनी गई. जब वह बाहर आया, तो देखा कि कोई चीज आसमान से तेजी से गिरती हुई आ रही है. वह तेज सीटी जैसी आवाज करती हुई ज़मीन में गिरी. अंधेरा होने की वजह से कुछ साफ नहीं दिखा. सुबह जब दोबारा देखा गया तो पाया कि एक 4 इंच लंबी, आगे से नुकीली और पीछे से टूटी हुई चीज़ सड़क में धंसी हुई थी. इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई, जिन्होंने सेना के अधिकारियों को मौके पर बुलाया.

Related posts

फर्जी 10वीं की मार्कशीट से पासपोर्ट बनवाने का किया प्रयास:डॉक्यूमेंटस की जांच हुई तो 10वीं की मार्कशीट फर्जी निकली, अब कार्रवाई होगी

Report Times

सोनिया के बयान पर लोकसभा में हंगामा, बीजेपी ने की माफी की मांग

Report Times

नहर के लिए मोदी को मनाने के लिए जतन :  लालचौक धरने पर मातृशक्ति ने गाए भजन और गीत

Report Times

Leave a Comment