Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

नकली नोटों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश, अमरसर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने की संयुक्त कार्रवाई, 4 लाख से ज्‍यादा जाली नोट बरामद

REPORT TIMES : जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा क्षेत्र में नकली नोटों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश क‍िया. अमरसर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर एक मकान पर छापेमारी की. इस कार्रवाई में पुलिस ने करीब 4 लाख 3 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किए हैं. मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है, जो लंबे समय से नकली नोट सप्लाई का काम कर रहा था.

पहले भी हुई थी कार्रवाई

इससे पहले 14 मार्च 2025 को भी अमरसर थाना पुलिस और विशेष टीम ने धानोता गांव में एक आरोपी सचिन यादव को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 1.05 लाख रुपये मूल्य की भारतीय जाली मुद्रा बरामद हुई थी. उस समय पुलिस ने नकली नोट छापने में प्रयोग क‍िया गया प्रिंटर, रंगीन स्याही, पेपर कटर, स्केल और अन्य सामान भी जब्त किया था.

नाकाबंदी के दौरान सचिन यादव की बाइक से 100 रुपये के 390 और 200 रुपये के 330 नकली नोट बरामद हुए थे. आरोपी की बाइक भी जब्त कर ली गई थी, और उस समय यह माना जा रहा था कि गिरोह का नेटवर्क बड़ा है.

नकली नोट की कहां है फैक्‍ट्री  

ताजा छापेमारी में मिली सफलता के बाद पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या हालिया बरामदगी और 14 मार्च की कार्रवाई के पीछे कोई एक ही गिरोह काम कर रहा था. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि नकली नोट कहां-कहां खपाए गए और इन्हें छापने की मुख्य फैक्ट्री कहां है.

Related posts

झुंझुनूं में हुआ में मोदी दुल्हा हाउस का उद्घाटन

Report Times

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को मिली धमकी

Report Times

राजस्थान: डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने आंगनबाड़ियों को दिया बड़ा तोहफा, राजस्थान की 365 सामान्य आंगनबाड़ियां बनेंगी आदर्श आंगनबाड़ी

Report Times

Leave a Comment