Report Times
Otherक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशबिहार

बिहार के सहरसा में बलात्कार की घटना के पश्चात् पंचायत का असंवेदनशील फरमान

बिहार के सहरसा में एक दंग कर देने वाली घटना सामने आई है महादलित युवती के साथ हुई बलात्कार की घटना के पश्चात् पंचायत ने एक बहुत असंवेदनशील फरमान सुनाया है पंचायत ने क्राइमी शख्स को 70 हजार रुपए जमा करने का आदेश दिया है साथ ही, मामले को समझौते के माध्यम से खामोश करने की बात कही है इस बीच पुलिस ने बीच में आकर मामले को संभाला है

Advertisement

 

Advertisement

वही ये मामला सहरसा के बसनही थाना इलाके के महुआ मार्केट का बताया जा रहा है यहां  एक महादलित युवती के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है बलात्कार का आरोप सरफराज नाम के शख्स पर लगाया गया है बताया जा रहा है कि इसी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया ग्रामीणों के मुताबिक, घटना सामने आने के पश्चात्, पंच सामने आए एवं 70 हजार की एवज में मामला रफा-दफा करने की बात करने लगे परिवार वाले पुलिस के पास जा रहे थे, तभी दोनों पक्षों को बुलाकर, पंचायत बैठा दी गई तत्पश्चात, पंचायत ने अजीबो-गरीब फरामान सुनाते हुए कहा कि पीड़ित युवती को क्राइमी का परिवार 70 हजार रुपये देकर, मामले से पिंड छुड़ा सकता है तत्पश्चात, एक सामाजिक संगठन ने आगे आकर, लड़की को थाने ले जाकर मुकदमा रेट्ज कराया

Advertisement

युवती की मां के मुताबिक, डांट फटकार के पश्चात् युवती घर से बाहर निकल गई थी इसी के चलते नाबालिग महादलित लड़की की खोजबीन शुरुआत हुई तत्पश्चात, उसके ननिहाल में होने की बात सामने आई उसी के चलते युवती के साथ क्राइमी ने जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया तत्पश्चात, लड़की ने घरवालों को सारी बता बताई घटना में एक सात सालीय बच्ची ने पुलिस को आंखों देखा हाल बताया है हालांकि, इस पूरी घटना पर एसपी लिपी सिंह ने मीडिया से शनिवार को चर्चा करने एवं कार्रवाई का आश्वासन दिया है वैसे घटना के पश्चात् गँवा के लोगों में आक्रोश है

Advertisement
Advertisement

Related posts

शिवनगरी के शिवालय: 250 साल से हो रही बगीची में शिव- हनुमान की पूजा

Report Times

गर्लफ्रेंड को प्रेग्नेंट कर बोला- ‘नहीं करूंगा शादी’, रफूचक्कर हुआ तो लड़की ने थाने पहुंचकर ऐसे सिखाया सबक

Report Times

बेनीवाल के बढ़ते प्रभाव से चिंता में डूबे कांग्रेस के जाट नेता, 2023 में देंगे जोरदार झटका?

Report Times

Leave a Comment