Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरराजस्थानस्पेशल

गैंगस्‍टर ने रोह‍ित गोदारा से खुद को झूठी धमकी द‍िलाई, पुल‍िस सुरक्षा ले ली; जमीनों पर करता था कब्‍जा

REPORT TIMES :  एंटी गैंगस्‍टर टास्‍क फोर्स (एजीटीएफ) ने डेढ़ महीने पहले धौलपुर में AK-47 बरामद क‍रने के बाद एक दर्जन से अध‍िक गैंगस्‍टर पकड़े. इनसे कई हथ‍ियार सह‍ित मैग्‍जीन और कारतूस म‍िले. कार्रवाई के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया. बदमाश मह‍िपाल स‍िंह लदासर ने गैंगस्‍टर रोह‍ित गोदारा से खुद को झूठी धमकी द‍िलाई और पुल‍िस सुरक्षा ले ली. पकड़ा गया तो उसके पास दो लाइसेंसी महंगे हथ‍ियार भी म‍िले, जो दूसरों के नाम पर थे.

कई बेनामी संपत्तियां मिलीं 

मह‍िपाल के पास कई बेनामी संपत्‍तियां म‍िली हैं. वह प्रॉपर्टी कारोबार‍ियों को धमकी द‍िलाकर जमीनों पर कब्‍जा करता था. गोचर भूम‍ि पर कब्‍जा कर खुद के ल‍िए शानदार कोठी भी बनाई है. चूरू के सहायक पुल‍िस अधीक्षक न‍िश्‍चय प्रसाद ने मीड‍िया को बताया क‍ि ह‍िस्‍ट्रीशीटर जीतू जोड़ी के पकड़े जाने पर ल‍िंक जुड़ते चले गए.

जीतू जोड़ी के खेत से AK-47 मिली थी  

न‍िश्‍चय प्रसाद के अनुसार, पूछताछ में जीतू जोड़ी के खेत में एक और AK-47 म‍िली थी. इसके बाद बर्खास्‍त स‍िपाही प्रवीण जोड़ी और देवेंद्र स‍िंह को पकड़ा. तीनों से पूछताछ के बाद 7 हथ‍ियार म‍िले. पूछताछ के बाद अजय भाटी, अन‍िल स्‍वामी, संपत नेहरा गैंग के र‍िंकू और सुभाष ग‍िरफ्तार हुए. इनसे भी कई हथ‍ियार बरामद क‍िए गए. देवेंद्र हमीरवास थाने का ह‍िस्‍ट्रीशीटर है, जो लॉरेंस गैंग के ल‍िए ट्रांसपोर्टर का काम करता था. वह बदमाशों के ल‍िए मूवमेंट के ल‍िए वाहनों की व्‍यवस्‍था करता था. पकड़े जाने से गैंगस्‍टरों की यह व्‍यवस्‍था फेल हो गई है.

अवैध हथियार के साथ दिनेश को पकड़ा 

पूछताछ में मह‍िपाल का नाम सामने आया. जब वह पकड़ा गया तो उसके पास से दो लाइसेंसी महंगे हथ‍ियार म‍िले. उसने खुद को झूठी धमकी की बात कबूली. मह‍िपाल के न‍िशानदेही पर अवैध हथ‍ियार के साथ साथी द‍िनेश को पकड़ा गया. एडीजी क्राइम द‍िनेश एमएन ने मीड‍िया को बताया क‍ि मह‍िपाल झूठी धमकी द‍िलाकर सुरक्षा लेने, दूसरों के हथ‍ियार रखने और कब्‍जा करने की श‍िकायतों पर कार्रवाई की जा रही है. गोचर भूम‍ि पर मकान बनाने पर कार्रवाई के ल‍िए ज‍िला प्रशासन को ल‍िखा जाएगा.

Related posts

राजस्थान: सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा बयान, कहा आयुष्मान भारत योजना के तहत राज्य में प्रत्येक नागरिक का स्वास्थ्य बीमा कराना हमारा प्रमुख लक्ष्य

Report Times

फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट मामले में बड़ा खुलासा, SOG अधिकारी बोले- बड़ा नेटवर्क…सामने आ चुके 100 मामले

Report Times

आंखों में चुभन, सीने में जलन, फेफड़े भी परेशान; ICU में ले जा रही दिल्ली की खराब हवा

Report Times

Leave a Comment