Report Times
latestOtherकरियरखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरलस्पेशल

भारत-पाक लीजेंड्स मैच रद्द: धवन समेत इन भारतीय क्रिकेटरों ने खेलने से इनकार किया था; बर्मिंघम में आज था मैच,आयोजकों ने मैच रद्द कर मांगी माफी

भारतीय क्रिकेटरों के पाकिस्तान के साथ खेलने पर मना करने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के आयोजकों ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को रद्द कर दिया है। आयोजकों ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचने के लिए माफी मांगी है। यह मैच 20 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाना था। भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना और शिखर धवन, हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान ने इस मैच में खेलने से मना कर दिया था।

WCL ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए वॉलीबॉल मैच के बाद ही भारतीय लीजेंड्स और पाकिस्तान लीजेंड्स के बीच मैच कराने का फैसला किया। लेकिन इससे कई लोगों की भावनाएं आहत हुईं और भारतीय लीजेंड्स भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर असहज थे। इस वजह से मैच रद्द करने का फैसला लिया गया. 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति है। इसका असर दोनों देशों के खेलों पर भी पड़ा है।

शिखर धवन ने कहा कि देश सर्वोपरि

इससे पहले, भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना और शिखर धवन, हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान ने इस मैच में खेलने से मना कर दिया था। शिखर धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने 11 मई को ही आयोजकों को सूचित कर दिया था कि वे पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे। उन्होंने लिखा, “11 मई को लिया गया फैसला आज भी कायम है। मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है, और देश से बड़ा कुछ नहीं।’

WCL के स्पॉन्सर कंपनी ने भी इस मैच से हटने की बात कही थी

वहीं WCL को स्पॉन्सर करने वाली ट्रैवल-टेक कंपनी ईजमायट्रिप ने भी इस मैच से हटने की बात कही थी। कंपनी ने कहा कि दो साल पहले WCL के साथ पांच साल के प्रायोजन करार के बावजूद, वे पाकिस्तान से जुड़े किसी भी मैच से नहीं जुड़ेंगे। ईजमायट्रिप ने कहा कि वे भारतीय चैंपियंस का समर्थन करते हैं, लेकिन पाकिस्तान वाले किसी भी मैच का समर्थन या प्रचार नहीं करेंगे। कंपनी ने X पर लिखा,’हमारी स्थिति हमेशा स्पष्ट रही है। हम भारतीय चैंपियंस के साथ हैं, लेकिन पाकिस्तान से जुड़े किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। भारत पहले, हमेशा।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 18 जुलाई से शुरू हो चुकी है

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025, 18 जुलाई से 2 अगस्त तक बर्मिंघम, नॉर्थम्प्टन, लीसेस्टर और लीड्स में होगी। यह टूर्नामेंट इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की मंजूरी से आयोजित किया जा रहा है।

लीजेंड्स वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम

शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायडू, गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, सिद्दार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन और वरुण आरोन

इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी कर रहे युवराज सिंह

इस टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 18 जून को एजबेस्टन में शुरू हुआ था और इसका फाइनल मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा. ‘इंडिया लीजेंड्स’ की कप्तानी युवराज सिंह कर रहे हैं और टीम में हरभजन सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और वरुण एरॉन जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.

WCL ने बयान में कही ये बात

WCL के आयोजकों ने सोशल मीडिया मंच पर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए मैच रद्द करने के फैसले की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि इस मुकाबले का उद्देश्य भारत-पाकिस्तान के बीच फिर से कुछ ‘सुखद यादें’ बनाना था. जब हमें पता चला कि इस वर्ष पाकिस्तान की हॉकी टीम भारत आ रही है और हाल ही में दोनों देशों के बीच वॉलीबॉल जैसे अन्य खेल आयोजनों में भागीदारी हो रही है, तो हमने भी सोचा कि WCL में भारत-पाकिस्तान मैच कराया जाए, जिससे दुनियाभर के प्रशंसकों को कुछ आनंददायक पल मिल सकें. लेकिन लगता है कि इस निर्णय से कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.’

आयोजकों ने मैच रद्द कर मांगी माफी

बयान में आगे कहा गया कि इसलिए हमने भारत-पाकिस्तान मैच रद्द करने का फैसला किया है. हम उन सभी से माफी मांगते हैं जिनकी भावनाएं इस फैसले से आहत हुई हैं और उम्मीद करते हैं कि लोग यह समझेंगे कि हम बस प्रशंसकों के लिए कुछ खुशी के पल लाना चाहते थे.’ भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी ‘एक्स’ पर एक बयान साझा किया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हिस्सा न लेने की बात कही.

Related posts

जिला कलक्टर , एस.पी. ने की शान्ति कायम रखने की अपील

Report Times

मदन राठौड़ की ताजपोशी से बीजेपी में जश्न, कांग्रेस में मचा हड़कंप

Report Times

चिड़ावा : गणेश मंगलपाठ के साथ वार्षिकोत्सव शुरू

Report Times

Leave a Comment