Report Times
latestOtherकरियरखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशस्पेशल

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल को मौका, इन खिलाड़ियों को जगह नहीं

REPORT TIMES ; एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया. टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसके कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे. एशिया कप की टीम में ज्यादातर वही चेहरे हैं, जिनके चुने जाने के आसार थे. हालांकि, कुछ नामचीन खिलाड़ियों को टीम से बाहर भी रखा गया है. शुभमन गिल के नाम पर सबसे ज्यादा चर्चा थी. उन्हें ना सिर्फ एशिया कप की टीम में जगह मिली है बल्कि टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया है.

शुभमन गिल को मिला मौका, ये खिलाड़ी भी चुने गए

एशिया कप के लिए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन वाली टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी पर भारतीय सेलेक्टर्स ने अपना भरोसा बरकरार रखा है. ओपनर अभिषेक शर्मा T20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज भी हैं. उनके अलावा T20 रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर 2 बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी एशिया कप के लिए चुन लिया गया है.

टॉप ऑर्डर में संजू, अभिषेक और तिलक हैं तो मिडिल ऑर्डर में कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को जगह मिलती दिखी है. टीम में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जितेश शर्मा का नाम है. गेंदबाजी के मोर्चे पर जहां बुमराह और अर्शदीप पेस अटैक का भार उठाते दिखेंगे. वहीं स्पिन को मजबूती देने के लिए एशिया कप की टीम में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को जोड़ा गया है.

इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

हालांकि, कुछ बड़े खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्हें मौका नहीं मिला. उन खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज जैसे नाम शामिल रहे.

एशिया कप के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह. स्टैंडबाई प्लेयर: रियान पराग, ध्रुव जुरैल, यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर

एक और एशिया कप जीतने के लिए टीम इंडिया तैयार

एशिया कप के 17वें एडिशन का आयोजन 9 सितंबर से UAE में होना है. टूर्नामेंट में भारत इस बार सिर्फ जीतने नहीं बल्कि अपने खिताब को डिफेंड करने के इरादे से भी उतरेगा. उसने 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप का 16वां एडिशन जीता था. भारत एशिया कप की सबसे सफल टीम है. उसने 8 बार इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट को अपने नाम किया है. मतलब, इस बार भारतीय टीम के पास 9वीं बार एशिया कप जीतने का मौका होगा.

 

Related posts

लम्पी बीमारी से ग्रस्त घायल गौवंशो के लिये युवा उद्यमी शशिकांत मिश्र ने नंदी उपचार शाला के लिये भेजी जयपुर से दवाइयां

Report Times

चिड़ावा : खेमू की ढाणी में लगाए पौधे

Report Times

कौन हैं राजस्थान के किसान दंपति, जिन्हें लाल किला के स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्पेशल गेस्ट बनाया गया

Report Times

Leave a Comment