Reporttimes.in
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक बार फिर साथ में आ गए है. कपिल शर्मा के नये शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सुनील की वापसी हो गई है. ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आता है और इसमें सुनील डफली के किरदार में दिखते है. अबतक इसके दो एपिसोड आ चुके हैं. इस बीच सुनील और कपिल ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों साथ में है. इस तसवीर के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी शेयर किया है.
कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर संग शेयर की ये फोटो
छह साल साल पहले कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर और उनकी टीम इंटरनेशनल ट्रिप पर जा रही थी, तब फ्लाइट में में कपिल और सुनील के बीच लड़ाई हो गई थी. जिसके बाद सुनील ने कपिल के साथ काम करना बंद कर दिया था. अब इतने सालों बाद दोनों एक साथ फिर से दिखे हैं. फ्लाइट से कपिल ने सुनील संग फोटो शेयर कर लिखा, चिंता मत करिए, ये एक छोटी से फ्लाइट है. फोटो में दोनों साथ में बैठे दिख रहे हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान है. साथ ही एक जूस का ग्लास भी वहां पर रखा हुआ है. ये फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.