Report Times
Otherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा में तिरंगा-राष्ट्रगान परम्परा को पूरे हुए 500 दिन

निस्वार्थ सेवा का सम्मान प्रकल्प का आगाज

पहले दिन सीआई सहित 26 जनों का सम्मान

चिड़ावा। शहर की हृदयस्थली गांधीचौक में विवेकानन्द सर्किल पर श्रीविवेकानन्द मित्र परिषद की ओर से 26 जनवरी 2019 से शुरू हुई प्रतिदिन तिरंगा फहराने और दो समय राष्ट्रगान की परंपरा को मंगलवार को 500 दिन पूरे हुए। इस मौके पर पूरे सर्किल को तिरंगी पत्तियों से सजाया गया। इस दौरान सीआई लक्ष्मीनारायण सैनी ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद परिषद के नए प्रकल्प निस्वार्थ सेवा का सम्मान प्रकल्प के तहत परिषद के सेवा कार्यों में योगदान देने वाले कार्यकर्ता कमलकान्त पुजारी, उमाकांत डालमिया, सूरतमल सोनी, नरोत्तम सोनी, मोहनलाल स्वामी, आशीष शर्मा, अजय महमिया, महेश महमिया, कार्तिकेय सैन, अश्विनी कोतवाल और नितेश जांगिड़ का सम्मान किया गया। वहीं परिषद की ओर से सीआई लक्ष्मीनारायण सैनी का भी सम्मान किया गया।

Advertisement

Advertisement

शाम को सीएचसी इंचार्ज डॉ. जितेंद्र यादव अतिथि रहे। इस दौरान हर्ष महमिया, शुभम शर्मा, प्रकाश रोहिला, नकुल हर्षवाल, अनूप हर्षवाल, विकास शर्मा, देवेश मान, अशोक सैन सेवक, परविंद्र सोनी, पंकज भारतीय और पंकज लांबीवाला का सम्मान किया गया। डॉ. जितेंद्र यादव का भी परिषद संरक्षक जयराम स्वामी, मनोज मान, रोहिताश्व महला, महेश धन्ना, वरिष्ठ पार्षद योगेन्द्र कटेवा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। इस दौरान परिषद कार्यकर्ता मौजूद रहे। परिषद अगले 14 दिन तक प्रतिदिन 26 कार्यकर्ताओं-कॉरोना वॉरियर्स का सम्मान करेगी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

यूपी – योगी और भाजपा किसान मोर्चा के नेता को जान से मारने की धमकी

Report Times

गहलोत के जलवे पर पायलट का कटाक्ष ! बोले- पूरे ब्रह्मांड में एक ही जादूगर है…नीली छतरी वाला

Report Times

राजस्थान में भी 393 पीसीसी डेलीगेट्स ने किया मतदान, 6 ने नहीं डाले वोट

Report Times

Leave a Comment