चिड़ावा। उपखण्ड क्षेत्र में कॉरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें 2 केस चिड़ावा शहर और एक केस इक्तावरपुरा का है। चिड़ावा के वार्ड 8 में 35 वर्षीय युवक कॉरोना पॉजिटिव निकला है। ये युवक मुम्बई से आया है। वहीं वार्ड 7 में आया 36 वर्षीय युवक कॉरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आने से पॉजिटिव हुआ है। वहीं इक्तावरपुरा में आया युवक हैदराबाद से आया है। वहीं जिले में पूरा की ढाणी में तीन और नवलगढ़ में एक केस पॉजिटिव मिला है।
previous post