Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

निर्धारित समय से पहले खुली दुकानों के एसडीएम ने काटे चालान

चिड़ावा शहर में बाजार खोलने को लेकर एसडीएम ने व्यापारियों की बैठक लेकर बाकायदा लिखित में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बाजार खोलने के आदेश जारी किए थे। लेकिन आदेशों की लगातार दो दिनों से अवहेलना हो रही थी। आज भी कई दुकानदारों ने सुबह 7 बजे ही दुकानें खोल ली। इसकी शिकायत एसडीएम तक पहुंची। इसके बाद खुद एसडीएम बाजार में निकले सबसे पहले वे सूरजगढ़ मोड़ पहुंचे। यहां पर काफी दुकानें खुली थी। सभी को बंद करवाकर चालान काटे गए। इसके बाद पावर हाउस के पास खुली दुकानों पर भी कार्रवाई की गई। कबूतरखाना बस स्टैंड के पास मार्केट और कल्याणराय मन्दिर के पास बाजार में भी दुकानों को बंद कराया गया। कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। कई दुकानदार तो दुकानों में अपने कर्मचारियों को बंद कर दुकान पर लॉक लगाकर तितरबितर हो गए। एसडीएम सन्दीप चौधरी ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय का उल्लंघन करने वाले सभी दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। प्रशासनिक अधिकारी भी निरीक्षण करते रहेंगे। 3 सितंबर या उसके बाद ही दुकानों को खोलने के समय को लेकर फैसले की समीक्षा होगी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

Electric Shock: झुंझुनूं में बारिश के दौरान करंट लगने से चार पानी में बहेः एक की मौत, दो गंभीर घायल, एक युवक पानी के बहाव में लापता, पुलिस कर रही है तलाश

Report Times

चिड़ावा/काजड़ा : नहीं रहे काजड़ा के विकास पुरुष केशवदेव शर्मा

Report Times

‘विश्व की फार्मेसी’ बनता भारत, 50 अरब डालर का है देश का फार्मा क्षेत्र; ये हैं वृद्धि के प्रमुख कारण

Report Times

Leave a Comment