चिड़ावा शहर में बाजार खोलने को लेकर एसडीएम ने व्यापारियों की बैठक लेकर बाकायदा लिखित में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बाजार खोलने के आदेश जारी किए थे। लेकिन आदेशों की लगातार दो दिनों से अवहेलना हो रही थी। आज भी कई दुकानदारों ने सुबह 7 बजे ही दुकानें खोल ली। इसकी शिकायत एसडीएम तक पहुंची। इसके बाद खुद एसडीएम बाजार में निकले सबसे पहले वे सूरजगढ़ मोड़ पहुंचे। यहां पर काफी दुकानें खुली थी। सभी को बंद करवाकर चालान काटे गए। इसके बाद पावर हाउस के पास खुली दुकानों पर भी कार्रवाई की गई। कबूतरखाना बस स्टैंड के पास मार्केट और कल्याणराय मन्दिर के पास बाजार में भी दुकानों को बंद कराया गया। कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। कई दुकानदार तो दुकानों में अपने कर्मचारियों को बंद कर दुकान पर लॉक लगाकर तितरबितर हो गए। एसडीएम सन्दीप चौधरी ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय का उल्लंघन करने वाले सभी दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। प्रशासनिक अधिकारी भी निरीक्षण करते रहेंगे। 3 सितंबर या उसके बाद ही दुकानों को खोलने के समय को लेकर फैसले की समीक्षा होगी।
previous post