चिड़ावा एसडीएम सन्दीप चौधरी मंगलवार शाम को शहर के दौरे पर रहे। इस दौरान शाम 6 बजे दुकान बन्द करने के आदेशों के बावजूद दुकानें खुली मिलने पर चालान काटे गए। एसडीएम चौधरी ने पिलानी रोड, मंड्रेला रोड और पिलानी-झुंझुनूं बाईपास रोड पर खुली मिली दुकानों पर कार्रवाई की। इन दुकानों के दुकानदारों से 5600 रुपए के चालान के वसूले गए। इस दौरान नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह मुंड, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया भी मौजूद रहे।