Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मप्रदेशराजस्थानस्पेशल

चिड़ावा : गांधीचौक में प्रतिदिन राष्ट्रगान व तिरंगा फहराने की राष्ट्रवादी परम्परा को 600 दिन पूरे

श्री विवेकानंद मित्र परिषद की परम्परा को मिल रहा लोगों का साथ

चिड़ावा (राजस्थान)
-संजय दाधीच
शहर की हृदयस्थली गांधीचौक में चल रही प्रतिदिन राष्ट्रध्वज फहराने और दो समय राष्ट्रगान की परंपरा को गुरुवार को 600 दिन पूरे हो गए। 26 जनवरी 2019 को श्रीविवेकानन्द  मित्र परिषद के कार्यकर्ताओं की ओर से गांधीचौक में शहर की हृदयस्थली में प्रतिदिन तिरंगा फहराने की परंपरा शुरू हुई। तत्कालीन सीआई सन्दीप शर्मा और पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा के सानिध्य में ध्वजारोहण हुआ। इसके बाद प्रतिदिन सुबह 8.30 बजे ध्वजारोहण और राष्ट्रगान तथा शाम को राष्ट्रगान के बाद ध्वज अवतरण होता है। देश में सम्भवतः चिड़ावा ही एकमात्र ऐसा शहर है जहां प्रतिदिन ध्वजारोहण और ध्वज अवतरण तो होता ही है। साथ ही दो बार प्रतिदिन राष्ट्रगान भी होता है। पिछले वर्ष बसन्त पंचमी पर यहां एक साथ 2 हजार से अधिक लोगों ने मिलकर राष्ट्रगान गाकर यहां रिकॉर्ड बनाया था। जनसेवा  से जुड़ी श्री विवेकानन्द मित्र परिषद ने जनमानस के मन में देश, राष्ट्रगान और राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान की भावना जागृत करने के उद्देश्य से ये परम्परा शुरू की थी। सभी लोगों के सहयोग से ये परम्परा निरन्तर जारी है। खास बात ये है कि जब राष्ट्रगान होता है तो अधिकतर लोग राष्ट्रगान सुनकर जहां मौजूद होते हैं वहीं पर खड़े होकर राष्ट्रगान गाकर उसका सम्मान करते हैं।
Advertisement

Related posts

बुधवार को शुरू होगा राजस्थान की नवगठित 16वीं विधानसभा का पहला सत्र, 2 दिन का होगा पहला सत्र

Report Times

वीवो-इंडिया के खिलाफ ED का एक्शन, चीनी कंपनी पर करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

Report Times

दलित युवती से गैंगरेप के बाद हत्या, 2 कॉन्स्टेबल पर आरोप; SP ने किया सस्पेंड

Report Times

Leave a Comment