चिड़ावा। sanjay dadhich
निकटवर्ती सुलताना कस्बे की जोड़ियां रोड स्थित श्री कृष्ण गौशाला में चारदीवारी और स्टाफ रूम का शिलान्यास हुआ। जिसके मुख्य अतिथि भाजपा नेता बबलू चौधरी थे। अध्यक्षता कृष्ण मुरारी मोदी ने की।
मुख्य अतिथि बबलू चौधरी ने देसी गायों के महत्व पर प्रकाश डाला और गौशाला में हो रहे विकास कार्यों को लेकर गौशाला प्रबंधन की प्रशंसा की। इस दौरान केएम मोदी ने गौशाला में हो रहे निर्माण कार्यों के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की।
पंडित नरेश शर्मा ने भूमि पूजन करवाया। यासीन खान नागौरी एंड कंपनी ने निर्माण कार्यों के लिए 150 कट्टे सीमेंट के देने की घोषणा की। इस मौके पर सुरेश गोयनका, करणी सिंह, सांवरमल, पुनीत शर्मा, लाल पारीक, सरपंच केसाराम, सुरेश टेलर, महेश टेलर, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
