नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रायल्स के कप्तान संजू सैमसन के सामने नए सीजन में नई चुनौती होगी। टीम के मुख्य कोच श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने कप्तान की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा, भले संजू नए कप्तान हो और अभी सीख रहे हों लेकिन वह एक उम्दा टी20 खिलाड़ी हैं।
राजस्थान रायल्स के मुख्य कोच श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने संजू सैमसन की जमकर तारीफ की। उनका कहना था कि वह आइपीएल फ्रेंचाइजी टीम के कप्तान होने और टीम के भविष्य ही नहीं बल्कि टी20 क्रिकेट के बेहद ही शानदार खिलाड़ी हैं। संगकारा ने कहा, “टीम के कप्तान होने या राजस्थान रायल्स के भविष्य होने के साथ ही वो एक बहुत ही शानदार टी20 के खिलाड़ी हैं