Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मराजस्थान

सरपंच संघ ने की बीएसआर दर में बदलाव की मांग, सरपंच संघ ने दिया बीडीओ को ज्ञापन

संजय दधीच
चिड़ावा। चिड़ावा सरपंच संघ ने पंचायत समिति दर निर्धारण समिति की ओर से भेजी गई कम दरों को लेकर विरोध जताया है। इस संदर्भ में सरपंच संघ अध्यक्ष विनोद डांगी के नेतृत्व में सरपंचों ने एक ज्ञापन बीडीओ रणसिंह को भेजा है। ज्ञापन में लिखा है कि सीमेंट कट्टे की रेट 375 और सरियों की दर 68 रुपए निर्धारित कर भेजी है। जबकि मार्केट में सीमेंट कट्टा 380 और सरिए की रेट 78 रुपए है। ऐसे में इस रेट में परिवर्तन करना जरूरी है। ज्ञापन में पुनः रेट वर्तमान और भविष्य को ध्यान को ध्यान में रखते हुए सही रेट निर्धारित कर भेजने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि फिलहाल भेजी गई दरों में कार्य नहीं हो सकते। ऐसे में दर परिवर्तित करवाएं। इस दौरान बख्तावरपुरा सरपंच अनिल कटेवा, खुडाना सरपंच महावीर, लाम्बा गोठड़ा सरपंच संजय, नूनिया गोठड़ा सरपंच अमर सिंह, सरपंच प्रतिनिधि रामकरण सिंह, सारी सरपंच उम्मेद सिंह, सुलताना सरपंच घीसाराम, सरपंच प्रत्तिनिधि अजीत भाम्भू, इंद्राज सिंह, जंगशेर आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

सीकर : बलात्कारियों को पकड़ने गई पुलिस को पीटा

Report Times

शुभम ने सीए बन किया नाम रोशन

Report Times

चिड़ावा: बिजली समस्याओं को लेकर किसान सभा ने दिया ज्ञापन

Report Times

Leave a Comment