Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेश

आम आदमी पर महंगाई की चौतरफा मार, दूध, चीनी, दाल से लेकर तेल की कीमत में लगी आग आम आदमी पर महंगाई की चौतरफा मार, दूध, चीनी, दाल से लेकर तेल की कीमत में लगी आग

  • पेट्रोल की कीमत करीब 12 रुपये से लेकर 20 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी एक साल में हुई
  • वहीं, एक साल में डीजल 10 से 14 रुपये प्रति लीटर के बीच महंगा हो गया है
  • सरसों का तेल 200 रुपये के पार निकल गया था हाल ही में
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बाद घटी आय के बीच आसमान छूती महंगाई से आम आदमी पर चौतरफा मार पड़ी है। बीते एक साल में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, दूध, चीनी, दाल से लेकर खाने के तेल की कीमत में भयंकर उछाल आया है। इससे कम आय, नौकरीपेशा और मध्यमवर्ग की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हालत यह है कि मार्च, 2021 के मुकाबले इस साल मार्च तक सभी जरूरी वस्तुओं की कीमतों में जोरदार तेजी दर्ज की गई है। सबसे अधिक उछाल सरसों के तेल में आई है। रही-सही कसर को पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस और सब्जियों के बढ़े दामों ने पूरा कर दिया है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि केंद्र सरकार के उपभोक्ता मंत्रालय पर दिए गए आंकड़े कह रहे हैं। आइए, एक नजर डालते हैं कि कैसे महंगाई ने आम आदमी के बजट को बिगाड़ दिया है।

दिल्ली में आवश्यक वस्तुओं के मूल्य में बढ़ोतरी

वस्तु  वस्तु 1 मार्च, 2021 का मूल्य   21 मार्च, 2022 का मूल्य  परिवर्तन
चीनी 37 42 5
सरसों का तेल 147 203 56
दूध 46 50 4
पाम ऑयल 116 168 52
टमाटर 22 28 6
मसूर की दाल 78 98 20
आंकड़े रुपये में 
स्रोत: उपभोक्ता मंत्रालय 

 

Advertisement

पेट्रोल-डीजल से लेकर रसोई गैस ने तो रुलाया 

आम आदमी पर महंगाई की मार सिर्फ जरूरी वस्तुओं की कीमत बढ़ने से ही नहीं पड़ा है। बल्कि बीते एक साल में पेट्रोल-डीजल से लेकर रसोई गैस की कीमत में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। जहां 1 मार्च, 2021 को दिल्ली में रसोई गैस प्रति सलेंडर 809 रुपये का था वह बढ़कर 22 मार्च, 2022 को 949.50 रुपये पहुंच गया है। इसी तरह पेट्रोल-डीजल में भी जोरदार उछाल आया है। 4 महानगरों में पेट्रोल की कीमत करीब 12 रुपये से लेकर 20 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी एक साल में हुई है। वहीं डीजल 10 से 14 रुपये प्रति लीटर के बीच महंगा हो गया है। इसके साथ ही सीएनजी भी महंगी हुई है।
Advertisement

Related posts

झुंझुनूं : महिलाओं को बंधक बनाकर लाखों की लूट

Report Times

राजस्थान: 100 यूनिट फ्री बिजली पर आया बड़ा अपडेट, लोकसभा चुनाव बाद बिजली उपभोक्ताओं को लग सकता है बड़ा झटका!

Report Times

राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल की 3500 से ज्यादा वैकेंसी, 10वीं और 12वीं पास जल्द करें अप्लाई

Report Times

Leave a Comment