कोरोना के मामलों (Covid 19 Cases in India) में पिछले दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में इजाफा देखा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के 1,335 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के नए मामलों में 110 मरीजों का इजाफा हुआ है। बतादें कि गुरुवार को कोरोना के 1225 मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में मृतकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। कोरोना के कारण बीते दिन 52 लोगों की मौत हुई है जबकि इससे पहले 28 मरीजों की मौत हुई थी। कोरोना से अब तक 5,21,181 लोगों की मौत हो चुकी है।