reporttimes
सूरजगढ़ तहसील क्षेत्र के काकोडा गांव में शुक्रवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। तहसीलदार मांगेराम पूनिया के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने हाईकोर्ट के निर्देश पर गोचर भूमि पर से अतिक्रमियों के कब्जे जेसीबी से हटाए।
अतिक्रमण हटाने के की कार्रवाई में विवाद से बचाव के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था। हाईकोर्ट के निर्देश पर तहसीलदार मांगेराम पूनिया, नायब तहसीलदार सत्यनारायण सेन गिरदावरों, पटवारी के साथ ही चिड़ावा सीओ सुरेश शर्मा मौके पर पहुंच पिलानी सीआई रणजीत सेवदा, सूरजगढ़ एसएचओ मुकेश कुमार झुंझुनू से आया अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा तो एक बार तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
गांव में एक साथ प्रशासन व भारी पुलिस जाब्ता देख ग्रामीण सकते में आ गए। गोचर भूमि के पास ग्रामीणों की भीड़ भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई देखने रुक गई। प्रशासन की टीम ने चिन्हित किये गए अतिक्रमणों में से दो दर्जन अतिक्रमण को तोड़ कर गोचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। आपको बता दें कि काकोडा गांव की गोचर भूमि पर से अतिक्रमण हटाने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने 43 अतिक्रमण चिन्हित किये थे। इन चिन्हित किये गए अतिक्रमण में से 18 अतिक्रमण पर विभिन्न न्यायालय का स्टे है। जिसके बाद प्रशासन ने शेष रहे 25 अतिक्रमण को तोड़ा है।