Report Times
Otherकरियरचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीति

सेना में जाने के लिए कोचिंग ले रहे युवाओं ने लगाए सरकार विरोधी नारे

REPORT TIMES
रैली के रूप में दिखा युवाओं का आक्रोश
चिड़ावा।
सेना भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की नई नीति के विरोध में कोचिंगों में सेना भर्ती की तैयारियों में जुटे युवा भी उतर आए। युवा  सूरजगढ़ रोड से हाथों में तिरंगे थामे सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कबूतरखाना, स्टेशन रोड, नया बस स्टैंड के पास से होते हुए बी एस एन एल ऑफिस के बाहर एकत्र होकर जोरदार नारेबाजी करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवाओं से समझाइस की और यहां से उन्हें रवाना किया। इसके बाद युवा यहां से झुंझुनूं रोड चुंगी चौराहा, अरड़ावतिया कॉलोनी, फल – सब्जी मंडी, सेखसरिया मार्केट, मुख्य बाजार, कल्याणराय मंदिर के पास से होते हुए विवेकानंद चौक स्थित तिरंगा स्थल, राजकला कॉम्प्लेक्स के पास से युवा कोर्ट रोड होते हुए उपखंड कार्यालय के बाहर पहुंचे। यहां जमकर नारेबाजी करते हुए युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली। युवाओं के आक्रोश को देखते हुए उपखंड कार्यालय पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। आरपीएफ का जाब्ता भी लगाया गया। खुद डीएसपी सुरेश शर्मा भी मौके पर मौजूद रहे। युवाओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में सेना भर्ती प्रक्रिया अग्निपथ को नहीं लेने और पूर्व की भांति ही भर्ती जारी रखने की मांग की है। इसके बाद युवा यहां से सूरजगढ़ मोड़ तक रैली के रूप में पहुंचे और यहां रैली का विसर्जन हुआ। युवाओं ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो बड़ा आंदोलन होगा।
Advertisement

Related posts

शनाया कपूर से ड्रेस पहनने में हुई इतनी बड़ी चूक! वीडियो देख हर यूजर ने कहा, ‘ इतनी भी क्या जल्दी थी कि…’

Report Times

क्या है APEC समूह, जिसके शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से मिलेंगे शी जिनपिंंग

Report Times

शिव-राधाकृष्ण का देवालय गिरने के कगार पर…

Report Times

Leave a Comment