REPORT TIMES
चिड़ावा। मुख्य बाजार में संचालित पीपीजीएन सैनिक स्कूल,मिलिट्री स्कूल,नवोदय विद्यालय एकेडमी द्वारा कारगिल विजय दिवस पर आयोजित टैलेंट हंट कंपीटिशन में 5 राज्यों के 348 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा उत्साह के साथ परीक्षा दी कक्षा 3 से आठ के विद्यार्थियों के लिए हुई परीक्षा में गणित,अंग्रेजी ,सामान्य ज्ञान(Gk)से संबंधित प्रश्न पूछे गए। एकेडमी के निदेशक विक्रम शर्मा ने बताया कि परीक्षा का परिणाम 3 अगस्त 2022 को घोषित किया जाएगा जिसमें 21 लाख रुपए की छात्रवृत्ति कक्षा 3 से 8 तक के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को दी जाएगी।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रमाण पत्र दिये गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता एकेडमी संरक्षक शिक्षाविद शिवचंद्र शर्मा ने की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के श्री हरकेश कुमार व विशिष्ट अतिथि संजय गोठडिया, गणेश चेतीवाल, खिरोड़ के हरिराम रक्षावत थे।एकेडमी स्टॉफ भवानी शंकर सैन, गीता सैनी,दीपक राजौरिया, कृष्ण कुमार गुज्जर,आरती शर्मा,कंचन अग्रवाल,निधि शर्मा,विकास शर्मा,सोनू,अक्षय महरानियां,कोमल सैनी ,आनंद प्रकाश गोठवाल ,चाइना,राजेश नायक इत्यादि थे। कार्यक्रम का संचालन आलोक शर्मा ने किया ।प्रिंसिपल डॉक्टर चंचल शर्मा ने सभी अतिथियों, अभिभावकों व विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Advertisement