REPORT TIMES
चिड़ावा। शिवनगरी चिड़ावा के शिवालयों की श्रृंखला में आज हम पहुंचे हैं चौधरियों के कुएं के पास स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर। यहां मंदिर परिसर में स्थापित शिवलिंग 100 साल से भी अधिक पुराना है। शिवालय के बिल्कुल बाहर सामने खजूर का वर्षों पुराना पेड़ और पवित्र बिल्व वृक्ष भी लगा हुआ है। इस शिवालय से भी पुराना है लक्ष्मीनारायण जी का मंदिर।
इस मंदिर में सबसे पहले हनुमानजी महाराज की 5 प्रतिमाओं की स्थापना हुई थी।5 मूर्तियों में से तीन मूर्तियां लक्ष्मीनारायण भगवान के गर्भगृह के पास स्थित गर्भगृह में विराजित हैं।
वहीं लक्ष्मीनारायण के दूसरी तरफ सूर्यदेव की मूर्ति लगी हुई है। इस मूर्ति में भगवान सूर्यदेवता रथ पर आरूढ़ हैं। लक्ष्मीनारायण भगवान के गर्भगृह के बिल्कुल सामने 2 हनुमान विराजे हुए हैं। इस प्राचीन मंदिर का निर्माण जानकीदास चौधरी परिवार ने कराया था। वहीं शिवालय का निर्माण लक्ष्मणगढ़ निवासी गोयनका परिवार द्वारा लक्ष्मीनिवास डालमिया के मार्फ़त कराया। शिवालय और मंदिर के अद्भुत दर्शन करने एक बार जरूर यहां पधारिए। कल फिर एक और शिवालय में मिलेंगे। हर हर महादेव