Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंबिहारराजनीति

बिहार :महागठबंधन सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की संख्या तय ,16 अगस्त को हो सकता है का शपथ ग्रहण

REPORT TIMES

बिहार की नई महागठबंधन सरकार में कांग्रेस के कोटे के मंत्रियों की संख्या बातचीत के जरिये तय की जा चुकी है। 16 अगस्त को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने इस बात का खुलासा किया है। हालांकि उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि कांग्रेस कोटे के कितने मंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार में शामिल होंगे। उन्होंने सिर्फ यह कहा कि इस सरकार में कांग्रेस की हिस्सेदारी सम्मानजनक होगी तथा पार्टी विधायकों की संख्या के मुताबिक होगी। कांग्रेस के प्रदेश में 19 विधायक हैं।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल विस्तार 16 अगस्त हो सकता है। दास के अनुसार, उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की है और अगर जरूरत पड़ी तो मुलाकात भी करेंगे। कांग्रेस के बिहार प्रभारी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने कहा था कि सरकार में कांग्रेस की हिस्सेदारी सम्मानजनक होगी। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से शुक्रवार को मुलाकात की थी, जिस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई थी।

Related posts

उपराष्ट्रपति की एंट्री से राजस्थान चुनाव में हलचल, धनखड़ के दौरों से क्यों परेशान हो गए गहलोत?

Report Times

मुख्यमंत्री की पहल पूर्व मुख्यमंत्री का सुझाव राजस्थान में कैसे खत्म हुआ सियासी गतिरोध?

Report Times

IRCTC Scam : तेजस्वी यादव ने मांगी विदेश जाने की अनुमति, कोर्ट ने दी अगली तारीख

Report Times

Leave a Comment