REPORT TIMES
चिड़ावा। खुड़िया गांव में डॉ संतकुमार जांगिड़ व सरपंच संतोष कंवर के सहयोग से लम्पी वायरस के रोकथाम को लेकर और उससे पीड़ित गोवंश के लिए पशु परामर्श शिविर लगाया गया। जिसमे ग्रामवासियों ने गौवंश को बचाने के लिए पूर्ण सहयोग देने की बात कही।
शिविर में 150 पशुपालन को वायरस से बचाव के लिए 3 हजार दवाइयों के पैकेट बांटे गए। इस दौरान पशुपालकों को गौवंश को खिलाए जाने वाले चारे-पानी से संबंधित जानकारी दी। डॉ सन्तकुमार ने बताया कि सोमवार को फिर वंचित रहे पशुपालकों को परामर्श और दवाई उपलब्ध कराई जाएगी।