Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

सीएमए भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मुख्य भूमिका निभाते हैं

REPORT TIMES 

Advertisement

लोहिया स्कूल में आज द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के नॉर्दर्न इंडिया रीजनल काउंसिल व सीएमए बीकानेर झुंझुनू चैप्टर की ओर से सीएमए कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका विषय “कॉमर्स पढ़ेगा तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया” रखा गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व सीएमए करियर काउंसलर जयपुर चैप्टर के वाइस चेयरमैन सीएमए हरेंद्र कुमार पारीक थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था चेयरमैन राम सिंह नेहरा ने की,कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चिड़ावा के सीएमए अभिषु अग्रवाल थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में निदेशक जगपाल सिंह यादव,नगरपालिका उपाध्यक्ष अभयसिंह बडेसरा, सचिव प्रदीप नेहरा ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया,

Advertisement

Advertisement

प्रिंसिपल प्रमोदिनी दुबे ने आगंतुकों का साब्दिक स्वागत किया,सीएमए हरेंद्र कुमार पारीक ने अपने उद्बोधन में बताया कि भारत देश में जीएसटी लागू होने के बाद हर क्षेत्र में कॉमर्स के प्रोफेशनल की आवश्यकता बढ़ रही है, कंपनियों में सीएमए, सीए,सीएस और कॉमर्स फील्ड के व्यक्तियों की मांग ज्यादा है, आज कॉमर्स विषय में बहुत ही कम कंपटीशन है जबकि मांग कॉमर्स के प्रोफेशनल की दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ,इस दौरान चिड़ावा के सीएमए अभीषु अग्रवाल ने भी अपने अनुभवों से सभी को अवगत करवाया और अपने वर्तमान पैकेज और सुविधाओ से भी अवगत करवाया गया,साथ ही इस दौरान विद्यालय के द्वारा सीएमए अभीषू अग्रवाल और सीएमए आयुषी अग्रवाल का सम्मान विद्यालय और कॉमर्स विभाग द्वारा किया गया, इस दौरान कॉमर्स हेड के. एल. लाठ ने विद्यालय में जल्दी ही कॉमर्स के सभी कोर्स के लिए फाउंडेशन कोर्स की कक्षाएं प्रारंभ करने की भी मांग की,अंत में प्रधानाचार्या प्रमिला झाझडिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया,कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सोनी ने किया,कार्यक्रम में पूर्णमल गजराज,गुलजार खान,सुरेश भालोठिया,मनोज शर्मा,संदीप राव,सुरेश यादव,हरीराम शर्मा,प्रकाश स्वामी आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

Madhuri Dixit नजर आयीं The Kapil Sharma Show शो में,

Report Times

राजस्थान में अगले 7 दिन ठंड से राहत नहीं, मार्च महीने में भी सर्दी का सितम

Report Times

टी 20 सीरिज पर भारत का कब्जा इंग्लैंड को उसी के घर में दिखाए तारे

Report Times

Leave a Comment