Reporttimes.in
Narendra Modi : पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने मालदा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, एक समय था जब बंगाल पूरे देश के विकास का नेतृत्व करता था.लेकिन पहले लेफ्ट और फिर तृणमूल ने अपने शासन में बंगाल की इस महानता को चोट पहुंचाई. तृणमूल के राज में बंगाल में एक ही चीज़ चलती है- हजारों करोड़ो के स्कैम, शारदा चीट फंड स्कैम, पशु तस्करी घोटाला, राशन घोटाले, कोयला घोटाले आदि. घोटाले तृणमूल करती है और भुगतना बंगाल की जनता को पड़ता है. यहां कोई काम नहीं है जो बिना कमीशन के होता हो.
तृणमूल सीएए के खिलाफ लगातार झूठ फैला रही है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, तृणमूल और कांग्रेस यहां आपस में लड़ने का दिखावा जरूर करती है लेकिन इनका आचार, व्यवहार बिलकुल एक जैसा है. इन दोनों को एक चीज़ जो जोड़कर रखती है वह तुष्टीकरण है. तृणमूल और कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि ये सत्ता में हुए तो सीएए रद्द कर देंगे.सीएए नागरिकता छीनने का नहीं नागरिकता देने का कानून है. तृणमूल लगातार झूठ फैला रही है .