REPORT TIMES
नरहड़। मदरसा हाजिबिया दारूल कुरान में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया। नरहड़ दरगाह फाउंडेशन निदेशक शाहिद पठान, मुमताज खान, मौलाना नूर मोहम्मद, मौलाना सलीम की मौजूदगी में तिरंगा फहराया गया। बच्चों द्वारा राष्ट्रगान के साथ “सारे जहान से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा” प्रस्तुतिया दी गई।

शाहिद पठान ने कहा कि यह देश सब ने मिलकर आजाद कराया और 26 जनवरी को देश का संविधान लागू हुआ। जिसने देश के हर व्यक्ति को बराबरी के साथ एक सम्मान जीने का अधिकार दिया। हम रहें या ना रहें देश हमेशा रहेगा। सभी को देश के संविधान और राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना चाहिए। इस दौरान काफी गणमान्यजन मौजूद रहे।
