REPORT TIMES
चिड़ावा। जोधपुर मण्डल पर मेडता रोड-जोधपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित पीपाड रोड-राई का बाग स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण चिड़ावा रेलवे स्टेशन क्षेत्र में भी रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण चिड़ावा स्टेशन से गुजरने वाली सीकर से रेवाड़ी के बीच संचालित दो गाड़ियां प्रभावित रहेंगी।
रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाडी संख्या 09704, रेवाडी-सीकर रेलसेवा दिनांक 07.02.23 से 19.02.23 तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी।
गाडी संख्या 09703, सीकर-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 08.02.23 से 20.02.23 तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी।
Advertisement