Report Times
latestOtherकरियरझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

झुंझुनूं जिला गौ सेवा समिति के चुनाव सम्पन्न : ताराचंद भौड़कीवाला बने अध्यक्ष

REPORT TIMES 

Advertisement

झुंझुनू जिला गौ सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के चुनाव गाड़िया टाउन हाल मोदी रोड झुंझुनू सभागार में रविवार 12 मार्च प्रातः 11:00 बजे चुनाव अधिकारी निरंजन सिंह जानू द्वारा विधिवत रूप से संपन्न करवाए गए जिसमें अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता भौडकीवाला, महामंत्री सुभाष क्यामसरिया, कोषाध्यक्ष पवन गाड़िया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मातूराम सैनी एवं गणेश हलवाई चिडावावाला, कार्यकारी अध्यक्ष निरंजन सिंह जानू मीडिया प्रभारी डॉ. डीएन तुलस्यान एवं अरविंद इडांली, जिला प्रवक्ता कैलाश व्यास को नियुक्त किया गया। इसी के साथ कार्यकारिणी में श्याम सुंदर टीबड़ा, नेमीचंद अग्रवाल, मुकेश भीमराजका, प्रदीप केडिया, ओम प्रकाश बडाऊ एवं प्रताप स्वामी चनाना सहित अन्य सदस्यों को लिया गया है।

Advertisement

Advertisement

सभा में जयपुर प्रवासी भामाशाह बजरंगलाल अग्रवाल सोलानेवाला सहित अन्य गौ भक्तों ने अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर गौभक्त दानदाताओं का सम्मान भी किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता ने अपने उद्बोधन में गौ सेवा करते रहने एवं जिले में संचालित एक सौ बाईस गौशालाऔ के हितो में कार्य करते रहने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि जिले की किसी भी गौशाला को कभी भी कोई भी दिक्कत आएगी तो उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर समस्या का समाधान करेंगे। इस अवसर पर श्री जमवाय ज्योति गौशाला भोड़की में 19 मार्च को नवनिर्मित गौ औषधालय का लोकार्पण श्रद्धेय पथमेड़ा महाराज श्री दत्त शरणानंद एवं महंत श्री दिनेश गिरी जी महाराज सहित संतों के सानिध्य में होने जा रहा है के लिए सभी गौ भक्तों को उक्त कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गई। इस अवसर पर जिले की सभी गौशालाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

सूर्य ग्रहण

Report Times

महेंद्र मोदी कॉलेज में सांसद प्रतिनिधि मनोनीत

Report Times

गहलोत से प्रतिनिधिमंडल संग 40 मिनट तक की उपेन यादव ने मुलाकात, CM ने दिया ये आश्वासन

Report Times

Leave a Comment