Report Times
latestOtherकरियरजैसलमेरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमेडीकल - हैल्थराजस्थानस्पेशलहादसा

दुर्भाग्य या सांप का बदला! पहली बार बचा तो छठें दिन दोबारा डसा, इलाज के दौरान हुई मौत

REPORT TIMES

जोधपुर: राजस्थान में नागिन के बदले की कहानी खूब प्रचलन में है. लेकिन इस बार कोई कहानी नहीं, बल्कि सत्य घटना है. इसमें एक सांप ने एक ही व्यक्ति को छह दिन में दोबारा डसा है. पहली बार डसा था तो पीड़ित अस्पताल पहुंच गया और इलाज कराकर घर लौटा तो सांप ने दोबारा काट लिया है. इसमें इस व्यक्ति की मौत हो गई है. मामला जैसलमेर के फलसूंड थाना क्षेत्र के मेहरानगढ़ गांव की है. इस हैरतंगेज घटना को लेकर जैसलमेर ही नहीं, आसपास के जिलों में भी खूब चर्चा हो रही है. लोग इस घटना को लेकर तरह तरह की कयासबाजी कर रहे हैं. कोई इसे संयोग बता रहा है तो कोई नागिन के बदले की कहानी सुना रहा है.इस घटना की जांच में अब पुलिस भी जुट गई है. पुलिस को शक है यह घटना किसी के द्वारा प्रायोजित भी हो सकती है. बता दें कि जैसलमेर के मेहरानगढ़ गांवकी करमावली की ढाणी में रहने वाले जासब खान (44) को 20 जून की दोपहर एक सांप ने काट लिया था. काटने वाला सांप राजस्थान के रेगिस्तान में पाए जाने वाले खतरनाक प्रजाति का था. सांप के काटने के बाद जासब खान के परिवार में हड़कंप मच गया. परिजन आनन फानन में उसे पोखरण के अस्पताल में ले गए. जहां पांच दिनों तक इलाज के बाद जासब खान की हालत सुधर गई और 25 जून को डॉक्टरों ने उसे डिस्चार्ज कर दिया. इसके बाद परिजन जासब खान को घर लेकर आए. लेकिन केवल राती ही बीती थी कि अगले दिन सुबह सांप ने एक बार फिर जासब को डस लिया.

इस बार भी परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन इस बार पोखरण के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रैफर कर दिया. परिजन तुरंत उसे लेकर जोधपुर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उपचार शुरू ही किया था कि जासब की मौत हो गई. जोधपुर के अस्पताल से सूचना मिलने के बाद जैसलमेर पुलिस की टीम तत्काल अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है. जैसलमेर में भणियाना थाना प्रभारी अशोक बेनीवाल के मुताबिक मामला गंभीर है. एक ही व्यक्ति को एक ही स्थान पर एक ही सांप ने छह दिन के अंदर दूसरी बार डसा है. इससे संदेह उठना लाजमी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि इसमें किसी व्यक्ति की साजिश तो नहीं.वहीं पूरे जैसलमेर में इस घटना को लेकर तरह तरह की कहानियां शुरू हो गई हैं. कई लोग इसे नागिन के बदले की कहानी बता रहे हैं. चूंकि राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके में इस तरह की कहानियां पहले से प्रचलित हैं. ऐसे में लोग इस घटना को उन्हीं कहानियों से जोड़ कर देखा जा रहा है. लोग कह रहे हैं कि जासब खान ने कभी नाग को मारा होगा. उसी का बदला लेने के लिए नागिन उसके घर में आई थी. नागिन ने जब पहली बार डसा और यह व्यक्ति इलाज कराकर वापस घर लौट आया तो नागिन दोबारा घर में आई और इसबार दोबारा से उसे काट खाया है. बता दें कि सांप ने जासब खान को पहली बार बाएं पैर की एड़ी में काटा था, जिसमें उसकी जान बच गई. लेकिन दूसरी बार सांप ने दूसरे पैर में ऐड़ी से थोड़ा उपर काटा. जिसमें उसकी मौत हो गई.

Related posts

गृह राज्य मंत्री ने ASI सुरेंद्र के बच्चों से मिले और बताया कब मिलेंगे CM

Report Times

2.5 लाख से कम इनकम तो 25 मार्च से प्राइवेट स्कूल में फ्री एडमिशन, RTE में कैसे करें आवेदन ?

Report Times

कोटा-बूंदी को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, बदल जाएगी तस्वीर; सीएम ने किया धन्यवाद

Report Times

Leave a Comment