Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंबूंदीमेडीकल - हैल्थराजस्थानस्पेशलहादसा

बच्चे को दौड़ाया, घेरा, काटा… 3 कुत्तों ने 12 साल के मासूम को नोंच-नोंचकर मार डाला

REPORT TIMES 

राजस्थान के बूंदी में आवारा कुत्तों ने दस साल के एक बच्चे की नोच-नोच कर जान ले ली. आवारा कुत्तों ने बच्चे के ऊपर इस कदर हमला किया और उसके शरीर को इतना नोच डाला कि डॉक्टरों को इलाज करने का भी मौका नहीं मिला. बच्चे के शरीर पर कहीं ऐसी कोई जगह नहीं बची कि डॉक्टर उसे ड्रिप लगा सके. ऐसे में बच्चे ने तड़प-तड़प कर अस्पताल में जान दे दी. इस घटना ने पूरे इलाके में आवारा कुत्तों को लेकर लोगों को गंभीर चिंता में डाल दिया है. घटना बूंदी के सदर थाना क्षेत्र के तीखाबाड़ा गांव की है जो कि मंगाल ग्राम पंचायत का हिस्सा है. यह गांव जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर है. जानकारी के मुताबिक 10 साल के उस बच्चे पर तीन कुत्तों ने मिलकर हमला कर दिया था. तीन कुत्तों ने तीन तरफ से उस बच्चे पर इस तरह से हमला किया कि वह उनके चंगुल से कहीं भाग भी नहीं सका. कुत्ते बच्चे को दौड़ा-दौ़ड़ाकर नोंचते रहे. और वह चीखता रहा.

बड़ी मुश्किल से बच्चे को छुड़ाया था

किसी का भी दिल दहला देने वाली ये घटना उस वक्त की है जब मांगीलाल नामक वह लड़का अपने पिता के पास जा रहा था. उसके पिता उस वक्त खेत पर काम कर रहे थे. तभी सुनसान रास्ते में तीन आवारा कुत्ते उस पर टूट पड़े. मांगीलाल कुत्तों को भगाना चाहा, उससे बचना चाहा लेकिन कुत्ते नहीं भागे बल्कि उस पर और भी आक्रामक हमले कर बैठे.बच्चे के ऊपर जैसे ही कुत्तों के हमले की खबर उसके परिजनों को मिली, वे दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे. परिजनों ने कुत्तों को तो भगा दिया लेकिन तब तक कुत्ते उस बच्चे को बहुत नुकसान पहुंचा चुका थे. परिजन फौरन बच्चे को पास के अस्पताल लेकर गये लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके.

आवारा कुत्तों पर बढ़ी चौकसी

पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद सदर थाना की पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया जिसके बाद परिजनों ने बच्चे का अंतिम संस्कार किया. इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में आवारा कुत्तों पर प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है. जानकारी के मुताबिक पूरे इलाके में आवारा कुत्तों का पहले से खौफ बना हुआ है. गांववाले कहते हैं यहां आवारा कुत्ते कभी भी किसी पर हमले कर देते हैं. ऐसे में प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि आवारा कुत्तों पर किसी भी तरह से लगाम लगाई जाए. वरना आगे चलकर कभी भी ऐसी घटना फिर हो सकती है

Related posts

BAP के विधायक जयकृष्ण पटेल को जमानत, 20 लाख रुपए की रिश्वत मामले में हुई थी गिरफ्तारी

Report Times

यूजीसी ने 21 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया, सबसे ज्यादा दिल्ली और उत्तर प्रदेश में

Report Times

एबीवीपी ने निकाली भव्य तिरंगा रैली

Report Times

Leave a Comment