Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाज्ञापनटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशलहादसा

बंदरों का आतंक : चनाना में 35 लोगों को किया घायल, घर उठा ले जाते हैं समान

REPORT TIMES 
चिड़ावा। चिड़ावा के निकट चनाना ग्राम पंचायत में इन दिनों बंदरों ने आतंक मचा रखा है। बंदरों से परेशान कस्बे के लोगों ने शुक्रवार को उपखंड कार्यालय पहुंचकर आक्रोश जताया। इस दौरान सभी ने नायब तहसीलदार संजय खेदड़ से मिलकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में लिखा है कि चनाना कस्बे में बड़ी संख्या में लाल मुंह के बंदर हैं, जो लोगों को परेशान करते है। लोगों के मोबाइल, पर्स, चश्मे छीन ले जाते है। वहीं घरों में सूखते कपड़े फाड़ देते है।
अन्य सामान सामान बिखेर देते है। बंदरों ने 30-35 लोगों को काट भी खाया है। लोगों ने जल्द से जल्द इन सभी बंदरों को पकड़कर अन्यत्र जंगल में छुड़वाने की मांग की है ताकि कस्बेवासी चैन से जीवन बसर कर सकें। इस दौरान नायब तहसीलदार ने उनकी बात उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही। इस मौके पर संजय कुमार भार्गव, दलीप, राकेश कुमार, संजेश, नेकराम, सुनील, रतनलाल, मनीष मोदी, अनिरुद्ध सिंह शेखावत, मनीष मोदी, राजू भार्गव, जितेंद्र सोनी, शाहरुख मनियार, वीरेंद्र भार्गव, संदीप शर्मा, रणधीर शर्मा, प्रवीन शर्मा, नोपराम नेहरा, बाबूलाल सोनी, सुभाष कुलहरी, आदित्य, पंकज मित्तल सहित बड़ी संख्या में कस्बेवासी मौजूद रहे।

Related posts

आज का राशिफल

Report Times

चिड़ावा व आसपास आए 7 कॉरोना पॉजिटिव मामले

Report Times

जिला स्तरीय जनसुनवाई में वीसी से जुड़े उपखंड स्तरीय अधिकारी : कलेक्टर ने जनता की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का दिया निर्देश

Report Times

Leave a Comment