Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंबिहारस्पेशल

‘पुष्पा झुकेगा नहीं’ सॉफ्टवेयर से रेल टिकट फ्रॉड, अलग-अलग ID से बुक कर मनमाने कीमत पर बेचते थे टिकट

REPORT TIMES 

बिहार के छपरा में पुष्पा झुकेगा नहीं नाम के सॉफ्टवेयर से ट्रेन के अवैध ई-टिकट बनाने का मामला सामने आया है. यहां एक कैफे चलाने वाला ‘पुष्पा झुकेगा नहीं साला’ नाम के सॉफ्टवेयर से अवैध ई टिकट बनाकर मनमाने दाम पर लोगों को बेचता था. रेल पुलिस ने कैफे संचालक को गिरफ्तार किया है. पुष्पा झुकेगा नहीं अवैध और प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर है . गिरफ्तार कैफे संचालक की पहचान देवली ब्रह्मस्थान थाना तरैया जिला छपरा के सुदामा सिंह के बेटे रवि रंजन कुमार के रूप में हुई है. आरोपी के पास से पुलिस ने 27000 के रेल टिकट और 54424 रुपए नगद बरामद किया है. कैफे संचालक के खिलाफ आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. इसके साथ ही युवक के पास से लैपटॉप और कंप्यूटर भी बरामद हुआ है. रेल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

11 अलग-अलग आईडी के जरिए बुकिंग

बताया जा रहा है कि कैफे संचालक 11 अलग-अलग आईडी के जरिए ‘पुष्पा जीएफ झुकेगा नहीं सॉफ्टवेयर से कन्फर्म टिकट और तत्काल टिकट बनाकर उसे 500 सौ से 500 हजार रुपए तक ज्यादा लेकर बेचता था. बताया जा रहा है कि कैफे संचालक सालों से यह काम कर रहा था. वह छपरा के साथ साथ आसपास के जिलों में भी टिकट बुककर बेचता था.

सॉफ्टवेयर नेक्सस और ब्रोक का भी इस्तेमाल

इस कार्रवाई के बारे में आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार सिंह कहा कि पुष्पा जीएफ झुकेगा नहीं से पहले दूसरे प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर नेक्सस और ब्रोक पर भी टिकट बुक कर लोगों के बीच बेचता था. शिकायत मिल रही थी कि पिछले कुछ दिनों से वह पुष्पा जीएफ झुकेगा नहीं सॉफ्टवेयर के जरिए टिकट बना रहा था.

क्लोन वर्जन सॉफ्टवेयर पुष्पा जीएफ

दरअसल IRCTC की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग के कई क्लोन वर्जन बना लिए गए हैं, इन क्लोन वर्जन को रेड बुल, ब्लैक डीएस और रियल मैंगो का नाम दिया गया है. इसी क्लोन वर्जन में पुष्पा जीएफ भी एक है. कहा जाता है कि IRCTC की वेबसाइट में कई लूपहोल्स हैं जिसका इस्तेमाल कर दलाल इस तरह से अवैध टिकट बुक कर रहे हैं और इसे बेचकर मोटा माल कमा रहे हैं.

Related posts

मन को आनंदित करती हैं कृष्ण की बाल लीलाएं

Report Times

शिक्षा क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण खबरें: तीन काॅलेजाें के लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गई

Report Times

राजस्थान में ‘सचिन पायलट जिंदाबाद’ का नारा बैन! गहलोत के मंच से जेल की धमकी

Report Times

Leave a Comment