Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारचिड़ावाजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

चिड़ावा: नकली नोट छापने वाली गैंग पर चिड़ावा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: खुशी होटल में सीखाते थे नकली नोट छापना

REPORT TIMES 

चिड़ावा। चिड़ावा पुलिस ने नकली नोट के गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। 16 दिसंबर को पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से आरोपी अमित जाट निवासी कुलहरियो का बास को पिलानी बाईपास पर एक दुकान के पास से धर दबोचा था। आरोपी के पास से 500 – 500 रुपए के 22 नकली नोट बरामद हुए थे। आरोपी से गहनता से कड़ी पूछताछ की गई। जिस पर कड़ी से कड़ी जाेड़कर नकली नाेट छापने की गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के मुख्य सरगना सहित तीन आरोपियों को जयपुर से दस्तयाब किया गया। इन सभी से पूछताछ के बाद 17 दिसंबर को इनको गिरफ्तार किया गया।

चिड़ावा के खुशी होटल में सिखाया नकली नोट बनाना

आरोपीगण ने अपनी पूछताछ मे बताया कि गैंग के मुख्य सरगना शुभम जागिड़ ने गैंग के अन्य सदस्यों को चिड़ावा के खुशी हाेटल में किराए का रूम लेकर गैंग काे प्रिटिंग मशीन से 100, 200, 500 रूपए के नकली नोट छापना सिखाया। आराेपी अमित काे बाजार मे नाेट प्रचलन करने दिए गए।

गैंग के अन्य दो आराेपी सुरेन्द्र कुमावत व हिमाशु सोलंकी काे मुख्य सरगना ने पूरी ट्रेनिंग देने के बाद जयपुर भेजा। जहां पर दोनों ने अलग अलग किराए पर होटलों में रूम लेकर नकली नाेट छापे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से छापे गए नकली नाेट व नकली नोट छापने के काम मे लिये जाने वाली सामग्री बरामद की जानी शेष है।

कार्रवाई करने वाली टीम

1 विनाेद सामरिया, सीआई
2 राजपाल, एसआई
3 ओमप्रकाश
4 अमित सिंहाग
5 जगदीप
6 अनिल
7 बाबूलाल

डीएसटी टीम

1शेरसिंह फोगाट प्रभारी जिला स्पेशल टीम
2 विक्रम सिंह
3 सुनिल कुमार
4 अंकित ओला
5 दिनेश कुमार
6 बुलेश कुमार
7 अमित माेटासरा

Related posts

चिड़ावा : यहां शिल्पदेव के समीप है महादेव का वास

Report Times

अगले 3 माह में बैंकों में रहेगी 30 दिन छुट्टी

Report Times

साल के आखिरी दिन विदेशी निवेशकों ने बिगाड़ा बाजार का मूड

Report Times

Leave a Comment