Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजोधपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

लारेंस और रोहित गोदारा का मुख्य गुर्गां भैरूसिंह गिरफ्तार, विशेष ऑपरेशन में पकड़ा गया आरोपी

REPORT TIMES 

Advertisement

जोधपुर जिले की ग्रामीण पुलिस ने रविवार की शाम को खेड़ापा के बावड़ी क्षेत्र में लॉरेंस और रोहित गोदारा के एक गुर्गेँ को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. ग्रामीण पुलिस को गिरफ्तार भैरूसिंह के बारे टिप मिली थी और आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने एक विशेष ऑपरेशन चलाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. जोधपुर में हुए वासुदेव सिंधी हत्याकांड में शामिल लॉरेंस और गोदारा का गुर्गे भैरूसिंह के पास से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और अफीम का दूध बरामद किया है. फिलहाल पुलिस सुरक्षा में उसका उपचार चल रहा है.  ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर के क्राइम ब्रांच की सूचना पर जोधपुर ग्रामीण डीएसटी पुलिस के ऑपरेशन में लॉरेंस गैंग और रोहित गोदारा का महत्पूर्ण गुर्गा हनुमानगढ़ निवासी  भैरूसिंह को पकड़ा गया. उनके मुताबिक आरोपी भैरूसिंह वासुदेव सिंधी मर्डर कांड मे शामिल रहा है और अवैध वसूली में लॉरेंस गैंग का सहयोगी रहा है. उसके पास से एक अवैध पिस्टल,  2 कारतूस एवं 100 ग्राम अफीम बरामद हुआ है.

Advertisement

Advertisement
गिरफ्तार भैरूसिंह पुलिस की घेराबंदी से भागने की फिराक में था, लेकिन भागने की कोशिश में था, लेकिन उधेड़बुन में वह गिरकर घायल हो गया, जिससे उसके एक पैर में फ्रैंक्चर हो गया. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक यादव ने बताया कि पुलिस थाना खेड़ापा के बावड़ी गांव में रविवार की शाम को उसे पकडऩे के लिए ऑपरेशन सर्च चलाया गया. ऑपरेशन के के दौरान भागते हुए भैरूसिंह घायल हो गया.उसके पैर में चोट आने पर उसे बावड़ी चिकित्सालय ले जाया गया. भैरुसिंह पर पूर्व से हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध वसूली व आर्म्स एक्ट जैसे प्रकरण दर्ज हैं.
Advertisement

Related posts

अमित शाह ने शुरू की तैयारी, सेट किया ‘मिशन 2024’ का जीत वाला प्लान

Report Times

पति-पत्नी ने खुद की जगह 3 को बनाया ‘स्टेफनी टीचर’! 5 साल तक नहीं गए स्कूल, लेते रहे सैलरी

Report Times

सनराईज योगा क्लब और लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने लगाए अनाज मंडी में 35 पौधे

Report Times

Leave a Comment