Report Times
Businesslatestटॉप न्यूज़ताजा खबरें

Share Market: शेयर बाजार ने खुलते बनाया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 74,555 के पार, निफ्टी भी उछला

Reporttimes.in

Advertisement

Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट में गिफ्ट निफ्टी और बॉन्ड इंडेक्स से मिल रहे बेहतर संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में हरियाली देखने को मिल रही है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 0.25 प्रतिशत यानी 188.91 अंक चढ़कर 74,437.13 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी 0.24 प्रतिशत यानी 53.05 अंक चढ़कर 22,566.75 पर दिख रहा है. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 421.14 अंक उछलकर 74,669.36 पर दिखा. जबकि, निफ्टी 70 अंक उठकर 22,584 पर था. अभी बाजार में 3039 कंपनियों के स्टॉक कारोबार कर रहे हैं. इसमें से 2110 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि, 26.75 कंपनियों के स्टॉक में लाल का निशान दिख रहा है. 116 कंपनियों के स्टॉक में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है.

Advertisement
Sensex2

Advertisement

क्या हाल है सेंसेक्स और निफ्टी का?

बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर केवल चार कंपनियां लाल निशान के साथ कारोबार कर रहीं थी. जबकि, 26 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. निफ्टी पर पीएययू बैंक को छोड़कर सभी सेक्टरों में हरे के निशान के साथ कारोबार हो रहा है. सबसे ज्यादा तेजी कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑलय एंड गैस में देखने को मिल रही है. निफ्टी पर पावरग्रिड, बीपीसीएल, रिलायंस, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व और महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टॉक टॉप गेनर्स में शामिल हुए. जबकि, अदाणी पोर्ट्स, विप्रो, अपोलो हॉस्पिटल, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक और आयशर मोटर्स के स्टॉक टॉप लूजर्स में शामिल हुए.

Advertisement
Advertisement

Related posts

Lok Sabha Election 2024: समस्तीपुर में जदयू के दो मंत्रियों की संतान होंगे आमने-सामने

Report Times

मातम में बदली शादी की खुशियां! खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, 5 झुलसे 2 गंभीर

Report Times

चिड़ावा : 90 सैम्पल आए नेगेटिव, बाकी की रिपोर्ट आएगी सुबह

Report Times

Leave a Comment