Reporttimes.in
Haryanvi Song : भोजपुरी की हॉट अदाकारा अक्षरा सिंह अब एक नये अंदाज में नजर आ रही हैं. पंजाबी रॉक स्टार मनकीरत औलख के साथ हरियाणवी गाने ‘डिफेंडर’ में अक्षरा सिंह नजर आ रही हैं. यूट्यूब पर यह गाना इन दिनोंधमाल मचा रहा है. पंजाबी सिंगर के साथ भोजपुरी अदाकारा का एक नया अंदाज लोगों को खूब भा रहा है. कैची बिट्स पर अक्षरा सिंह का जलवा सबके होश उड़ानेवाला है. डिफेंडर एक हरियाणवी पॉप ट्रैक है, जिसे मनकीरत औलख ने अपनी आवाज दी है. साथ में हरियाणा की गायिका रेणुका पंवार की सुरीली आवाज ने इस गाने में चार चांद लगा दिये हैं.