Reporttimes.in
Lok Sabha Election: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है. राहुल गांधी ने पार्टी के घोषणापत्र को क्रांतिकारी करार देते हुए कहा कि घोषणापत्र देखकर पीएम मोदी घबरा गये हैं. दिल्ली में आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन में बोलते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी बीते तीन-चार दिनों से बीमार चल रहे थे. आज ही उन्होंने फिर से चुनाव प्रचार कार्यक्रम में शामिल होना शुरू किया है. दिल्ली में सामाजिक न्याय सम्मेलन के बाद वो महाराष्ट्र रवाना होंगे. महाराष्ट्र में राहुल गांधी अमरावती और सोलापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
राहुल गांधी ने किया केंद्र पर हमला
दिल्ली में आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अरबपति मित्रों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है. राहुल गांधी ने कहा है कि इन पैसे से 16 करोड़ युवाओं को 1 लाख रू साल की नौकरी मिल सकती थी, 16 करोड़ महिलाओं को 1 लाख रू साल देकर उनके परिवारों की जिंदगी बदली जा सकती थी. 10 करोड़ किसान परिवारों का कर्ज माफ कर अनगिनत आत्महत्याएं रोकी जा सकती थी.