Reportimes.in
Multibagger Stocks: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन मुनाफावसूली के कारण बड़ी गिरावट देखने को मिली. हालांकि, पिछले पांच कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 0.58 प्रतिशत यानी 425.30 अंक चढ़ा है. जबकि, निफ्टी ने भी 0.78 प्रतिशत यानी 173.10 अंकों की बढ़त दर्ज किया है. इस दौरान केईआई इंडस्ट्रीज के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. ये कंपनी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बीएसई 500 पर लिस्टेड है. पिछले सप्ताह के बुधवार को कंपनी का स्टॉक 4117 रुपये पर, 52 सप्ताह के हाई पर पहुंच गया था. केईआई इंडस्ट्रीज बिल्डिंग बनाने, डिफेंस, टेलीकम्यूनिकेशन, कैबल्स और स्टेनलेस स्टील वायर बनाने के क्षेत्र में काम करती है. कंपनी रिटेल और इंस्टीट्यूशनल सेगमेंट्स में एक्स्ट्रा हाई वॉल्टेज, मीडियम वॉल्टेज और लो वॉल्टेज पावर केबल्स बनाने का काम भी करती है.