Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

ACB Big action: जयपुर में ACB का बड़ा एक्शन, ई-मित्र संचालक को 1 लाख रुपए घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

ACB Big action: राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी सिलसिले में गुरुवार को राजधानी जयपुर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एसीबी ने एक ई-मित्र संचालक को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. कार्रवाई की पुष्टि करते हुए एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने कहा कि पिता की मौत के बाद श्रम विभाग से क्लेम पास करवाने के लिए ई-मित्र संचालक एक लाख रुपए रिश्वत ले रहा था. बताया गया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने जयपुर जिले में एक ई-मित्र संचालक को कथित रूप से एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इसके अनुसार, ग्राम पंचायत लसाड़िया में ई-मित्र संचालक विश्राम गुर्जर (निजी व्यक्ति) को परिवादी से एक लाख रुपये की कथित रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

ब्यूरो के महानिदेशक डा. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने एक बयान में बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके पिता की मृत्यु होने पर श्रमिक डायरी के आधार पर श्रम विभाग से क्लेम पास करवाने की एवज में आरोपी विश्राम गुर्जर द्वारा एक लाख रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है. शिकायत का सत्यापन करने के बाद बृहस्पतिवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी विश्राम गुर्जर को परिवादी से एक लाख रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से पूछताछ तथा आगे कार्रवाई की जा रही है. मालूम हो कि इससे एक दिन पहले सीकर में एसीबी ने एक महिला पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था.

Related posts

कांग्रेस के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं मल्लिकार्जुन खरगे, बीजेपी के लिए बन सकते बड़ी मुसीबत!

Report Times

OBC पर किसने खेला दांव, कौन महिलाओं के सहारे? समझिए राजस्थान चुनाव की कास्ट पॉलिटिक्स

Report Times

शिवनगरी के शिवालय : यहां करें रुद्र संग रुद्रावतार के दर्शन

Report Times

Leave a Comment