liquor smuggling: चूरू। चूरू जिले में भानीपुरा थाना पुलिस की टीम ने शुक्रवार को दल्लूसर एवं तोलासर इलाके में दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए दो लग्जरी गाड़ियों से 30 लाख रुपए की अवैध शराब के 100 कार्टन बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों गाड़ियों में सवार चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी तस्करी कर शराब गुजरात ले जा रहे थे। एसपी जय यादव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र दादरवाल व सीओ अनिल कुमार के सुपरविजन एवं एसएचओ राय सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को भानीपुरा पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा दल्लूसर व तोलासर गांव के पास यह कार्रवाई की है।
भानीपुरा पुलिस की दो टीमों द्वारा दल्लूसर व तोलासर गांव के पास नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान गुजरात नंबर की स्विफ्ट डिजायर एवं मारुति S4 कार को रुकने का इशारा करने पर दोनों कारों को तस्कर फिल्मी स्टाइल से दौड़ाते हुए भागने लगे। पुलिस टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से इनको पकड़ लिया। दोनों गाड़ियों की तलाशी में पुलिस को ऑफिसर च्वाईस अंग्रेजी शराब के 50-50 कार्टन मिले। अंग्रेजी शराब एवं दोनों कारों को जब्त कर पुलिस ने शराब तस्कर सुरेश बिश्नोई पुत्र भंवरलाल (28) निवासी पुर थाना सांचौर, सत्यपाल बिश्नोई पुत्र सुखराम (22) निवासी धमाणा थाना सांचौर, प्रवीण बिश्नोई पुत्र हरिराम (21) एवं विकास बिश्नोई पुत्र भैराराम निवासी करवाडी थाना झाब जिला सांचौर को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से अवैध शराब की खरीद-फरोख्त एवं उनके नेटवर्क के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।
liquor smuggling: चूरू जिले की पुलिस की टीम ने दो अलग-अलग कार्रवाई में 30 लाख की अंग्रेजी शराब के 100 कार्टून किए जब्त, दो गाड़ियों से गुजरात तस्करी की जा रही थी शराब, चार को किया गिरफ्तार
Advertisement
Advertisement