Kisan Samman Nidhi: राजस्थान सरकार ने किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ा कर 6000 से 8000 कर दी. मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई. ट्वीट में लिखा, “किसान को संबल ! मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए मिशन मोड में कार्य कर रहे हैं. ऐसे ही किसानों को संबल देने के लिए राज्य में सम्मान निधि की राशि 2000 रुपए बढ़ाकर 8 हजार रुपए कर दी गई है.”
55 लाख किसानों को फायदा
कृषि जनगणना के मुताबिक राजस्थान में 76 लाख 55 हजार किसान हैं. हालांकि नई गणना में आंकड़े बदल सकते हैं. लेकिन मोटे तौर पर देखें तो प्रदेश की 60% आबादी कृषि पर निर्भर है. जनवरी में राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में कृषि मंत्रालय ने बताया था कि राजस्थान में योजना के पात्र किसानों की संख्या 55 लाख 57 हजार 942 है. इनमें 17 लाख 10 हजार 833 महिलाएं हैं. लघु एवं सीमांत किसानों को इसका लाभ मिलता है. लोकसभा चुनाव के परिणाम बताते हैं कि जिन इलाकों में किसान आंदोलन का असर रहा, वहां भाजपा को नुकसान हुआ है. शेखावाटी और गंगानगर की सीटें भाजपा हार गई. अब सरकार फिर से उन किसानों को अपने पाले में लाने का प्रयास कर रही है.
किया था 12 हजार का वादा, दे रहे 8 हजार
विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में सबसे पहला वादा किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने का किया था. भाजपा ने सम्मान निधि की राशि 12000 करने का ऐलान किया था. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल के अभिभाषण के जवाब में भी सम्मान निधि की राशि बढ़ाने की घोषणा की थी. लेकिन सरकार ने अभी यह राशि 8 हजार की है.
किसान संगठनों ने MSP की मांग दोहराई
किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि किसानों को सम्मान स्वाभिमान के साथ चाहिए. किसानों के लिए बेहतर विकल्प है कि उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य मुहैया कराया जाए.