Electric Shock: झुंझुनूं में बारिश के दौरान करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, दो लोग घायल हो गए। एक युवक पानी के बहाव में लापता होने की बात भी सामने आ रही है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तलाश कर रही है। घायल दोनों लोगों का बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक युवक की पहचान इस्लामपुर निवासी जहांगीर (28) पुत्र शब्बीर के रूप में हुई है
मामले के अनुसार जगदीश प्रसाद (59) निवासी देसुसर, मनीष पुत्र सत्यनारायण (27) वसंत विहार झुंझुनूं सहित पांच लोग पंचदेव मंदिर के पास स्थित एक दुकान (लोहे के केबिन) में बैठे थे। इस लोहे के केबिन चाय और जूस की दुकान है। केबिन के पास स्थित बिजली के पोल में करंट दौड़ गया। करंट लगने से एक युवक तो मौके से भाग गया। चार लोग पानी में गिर गए। पानी के भाव तेज था। तीनों पानी में बहने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने सबसे पहले जगदीश को तो 100 मीटर पानी में बहने के बाद ही पानी से निकाल लिया और अस्पताल पहुंचाया।
मृतक युवक इस्लामपुर निवासी जहांगीर (28) पुत्र शब्बीर
दूसरे व्यक्ति मनीष को 500 मीटर की दूरी के बाद पानी से निकाल लिया, उसको भी बीडीके अस्पताल पहुंचाया। दोनों को इलाज बीडीके अस्पताल में चल रहा है। तीसरा युवक इस्लामपुर निवासी जहांगीर (28) पुत्र शब्बीर काफी दूर तक खेमी शक्ति मंदिर की ओर एक से डेढ़ किलोमीटर तक पानी में बहता रहा। इसके बाद पानी से निकाला। अस्पताल लेकर पहुंचे तो उसको मृत घोषित कर दिया। वहीं चार लोगों के पानी में बहने की बात सामने आ रही है। कोतवाली थानाधिकारी पवन चौबे का कहना है कि दो लोगों का इलाज चल रहा है। एक युवक की मौत हो गई है। चार लोगों के पानी में बहने की बात सामने आ रही है। उसके बारे में जानकारी नहीं है। उसकी पहचान भी नहीं हुई है। चौथे युवक की तलाश की जा रही है।