चिड़ावा। विकास नगर स्थित पीसीपी स्कूल के दसवीं के छात्र कृष्ण जाखड़ पुत्र गोपीचंद जाखड़ भोपाल में 12 जुलाई से 14 जुलाई तक आयोजित थर्ड डायरेक्ट वॉलीबॉल नेशनल चैंपियनशिप 2024 में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। डायरेक्ट वॉलीबॉल प्रमोशन एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष अफरोज साह खान ने बताया कि पीसीपी स्कूल चिड़ावा के कोच विक्रम सिंह इस प्रतियोगिता के चीफ कंट्रोलर होंगे। यह प्रतियोगिता डायरेक्ट वॉलीबॉल प्रमोशन एसोसिएशन इंडिया की ओर से आयोजित हो रही है।

इसमें मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, तमिलनाडु गुजरात, महाराष्ट्र आदि 15 राज्यों से बालक एवं बालिका वर्ग में लगभग 20 टीम भाग लेगी। राजस्थान राज्य की तरफ से बालक वर्ग में राजस्थान टीम से डायरेक्ट वॉलीबॉल की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चयन की खुशी के मौके पर संस्था के निदेशक विक्रम जांगिड ने छात्र का अभिनंदन किया और खुशी जाहिर करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर मुकेश जांगिड़, नीतू सिंह, अखिलेश चौधरी, मनोज कुमार, कमलेश राव, गोपाल शर्मा, उपदेश मान, वसीम, दीपक कुमार, सौरभ कुमार, मनीष जांगिड़, विकास बराला, गुरमीत सिंह, मनरुप जांगिड़, सज्जन डांगी, सूर्यपाल, मो. इकराम, सीमा मान, पंकज यादव, संजू पायल, महिपाल वर्मा, विजेन्द्र जाँगिड़, इन्दु शर्मा, महेश कुमार, सोमवीर यादव, रामप्रसाद जांगिड़, रमेश कुमार, पंकज जांगिड़, सुमनलता शर्मा, धर्मपाल पंवार, विकास कुमार, अनुज कुमार, सुमन धाभाई सहित अन्य जन मौजूद रहे।
